Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Narzo 80 Ultra India Launch Timeline Storage Configuration Leaked Ahead of launch

8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ आ रहा Realme का Ultra फोन, अगले साल देगा दस्तक

अपकमिंग फोन Narzo सीरीज के स्मार्टफोन में पहला अल्ट्रा-ब्रांडेड मॉडल होगा। Narzo 80 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन और इसकी स्टोरेज डिटेल्स लीक हो गई है। फोन 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

Realme Narzo 80 Ultra को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें दावा किया गया है कि अपकमिंग फोन Narzo सीरीज के स्मार्टफोन में पहला अल्ट्रा-ब्रांडेड मॉडल होगा। Narzo 80 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन और इसकी स्टोरेज डिटेल्स लीक हो गई है। आइए डिटेल में जानते हैं Narzo 80 Ultra की डिटेल्स:

Realme Narzo 80 Ultra की भारत लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन का मॉडल नंबर RMX5033 होगा। Realme Narzo 80 Ultra जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन जनवरी 2025 के अंत में कंपनी के पहले "नार्ज़ो अल्ट्रा" मॉडल के रूप में देश में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13R में है 6500mAh की दमदार बैटरी और प्रोसेसर, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैंडसेट को कम से कम एक "व्हाइट गोल्ड" कलर में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है, लेकिन हैंडसेट को अन्य रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में भी बेचा जा सकता है।

भारत में Realme Narzo 80 Ultra की कीमत, उपलब्धता और अन्य हार्डवेयर डिटेल्स फिलहाल गुप्त हैं, लेकिन आने वाले दिनों में हमें और अधिक जानकारी मिलनी चाहिए। Narzo 80 Ultra के अलावा, एक और अल्ट्रा-ब्रांडेड फोन Realme P3 Ultra पर काम चल रहा है। इसका मार्केटिंग नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह Narzo 80 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹499 में पाएं तूफान की स्पीड से चलने वाला Unlimited 3300GB डेटा, कॉल का मजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें