Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme narzo 70 curve tipped to launch in india by end of december price between rs 15k to 20k

कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ रहा रियलमी का किफायती फोन, खुश कर देगी कीमत, देखें लॉन्च डिटेल

Realme Narzo 70 Curve: रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी दिसंबर के अंत तक भारत में नारजो 70 कर्व को लॉन्च कर देगा। कर्व्ड स्क्रीन वाले नए नारजो सीरीज फोन की कीमत देश में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 07:29 PM
share Share

Realme Narzo 70 Curve: Realme ने इस साल सितंबर में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G चिपसेट के साथ Narzo 70 Turbo 5G को लॉन्च किया था। अब एक रिपोर्ट बताती है कि कंपनी जल्द ही भारत में Narzo 70 ब्रांडेड एक और मॉडल लॉन्च करेगी, जिसे Realme Narzo 70 Curve नाम से उतारा जा सकता है। रिपोर्ट में फोन की प्राइस रेंज के बारे में भी हिंट दिया गया है। Realme Narzo 70 Curve के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह रियलमी नार्जो 70 सीरीज का पांचवाँ फोन होगा। सभी मौजूदा नारजो 70 सीरीज फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट पर चलते हैं।

Realme Narzo 70 Curve की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी दिसंबर के अंत तक भारत में नारजो 70 कर्व को लॉन्च कर देगा। कर्व्ड स्क्रीन वाले नए नारजो सीरीज फोन की कीमत देश में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है।

कथित रियलमी नारजो 70 कर्व के स्पेसिफिकेशन अभी लीक नहीं हुए हैं। उम्मीद है कि यह लाइनअप के अन्य फोन जैसे Realme Narzo 70, Narzo 70 Pro, Narzo 70x और Narzo 70 Turbo 5G के समान ही होगा।

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें

नारजो सीरीज के अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत

Realme Narzo 70 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है, जबकि Realme Narzo 70 Pro 5G की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये और Realme Narzo 70x 5G की शुरुआती 10,999 रुपये है। Realme Narzo 70 Turbo 5G की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है।

नारजो 70 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट दिया गया है, जबकि रियलमी नारजो 70x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। रियलमी नारजो 70 प्रो 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है, जबकि रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G चिपसेट दिया गया है।

रियलमी नारजो 70, नारजो 70 प्रो और नारजो 70 टर्बो में 6.67-इंच की स्क्रीन और 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है, जबकि नारजो 70x में 6.72-इंच का बड़ा डिस्प्ले और 8-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। चारों मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें