Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme launched cheapest gaming smartphone Realme Narzo 70 Turbo powerful processor 8GB ram price 14999 rupees

14,999 रुपये में खरीदें Realme का सबसे सस्ता Gaming फोन, मिल रहा फास्टेस्ट चिपसेट और 50MP AI कैमरा

Realme Narzo 70 Turbo Launched: रियलमी ने भारत में एक नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन की खासियत डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट और GT गेमिंग मोड है, जिससे फोन को सबसे सस्ता गेमिंग फोन कहा जा रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 09:35 AM
share Share

Realme Narzo 70 Turbo Launched: रियलमी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नया लॉन्च किया गया फोन Realme Narzo 70 Turbo है। यह फोन Realme Narzo 70 सीरीज का एक नया फोन है इस सीरीज के तहत कंपनी अब तक Narzo 70x, Narzo 70 और Narzo 70 Pro को पेश कर चुकी है। इस स्मार्टफोन की खासियत डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट और GT गेमिंग मोड है, जिससे फोन को सबसे सस्ता गेमिंग फोन कहा जा रहा है। रियलमी का दावा है कि इस फोन में सेगमेंट का फास्टेस्ट चिपेस्ट है। चलिए अब आपको डिटेल में बताते हैं फोन के बारे में सब कुछ:

 

Realme Narzo 70 Turbo की भारत में कीमत, फर्स्ट सेल और उपलब्धता

Realme Narzo 70 Turbo तीन कलर में उपलब्ध है: टर्बो येलो, टर्बो ग्रीन और टर्बो पर्पल। इसे तीन अलग-अलग रैम और स्टोरेज में पेश किया गया है: 6GB+128GB, 8GB+128GB, और 12GB+256GB और इनकी कीमत क्रमशः 16,999 रुपये, 17,999 रुपये और 20,999 रुपये रखी गई है। 2,000 रुपये के डिस्काउंट कूपन के बाद फोन कीमत घटकर 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 18,999 रुपये हो जाती है।

 

Realme Narzo 70 Turbo की पहली सेल 16 सितंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को Amazon, Realme की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है। इसके साथ ही इच्छुक खरीदार दिवाली से पहले स्मार्टफोन की खरीद पर 2,000 रुपये की कूपन छूट का लाभ उठा सकते हैं।

 

Realme Narzo 70 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Realme Narzo 70 Turbo फोन डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट के साथ आता है। फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच OLED Esports डिस्प्ले है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

रियलमी फोन के फीचर्स

 

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का AI कैमरा है। फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 14GB तक की डायनामिक रैम मिलती है। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI कस्टम स्किन पर चलता है। कंपनी 2 ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।

 

स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, डुअल 5जी, 3.5 मिमी जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बहुत कुछ शामिल हैं। Realme Narzo 70 Turbo GT गेमिंग मोड में ये फीचर्स शामिल हैं:

गीक पावर ट्यूनिंग: यह फीचर्स खिलाड़ियों को सीपीयू/जीपीयू फ्रीक्वेंसी को कस्टमइज करने देता है।

क्विक स्टार्टअप: इस फीचर के जिरए के एप्लिकेशन से दूसरे ऐप पर वापस स्विच करने आसान हो जाता है।

वॉयस चेंजर: गेमिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए खिलाड़ी अपनी आवाज बदल सकते हैं।

गेम फोकस मोड + बुलेट नोटिफिकेशन: इससे अन्य नोटिफिकेशन्स का मिलना कम हो जाता है ताकि गेम खेलते समय डिस्टर्बेंस न हो।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख