Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt neo 6 se tipped to launch soon processor and battery detail leak

तेजतर्रार प्रोसेसर के साथ आ रहा Realme का नया फोन, 100W की स्पीड से होगा चार्ज

Realme का एक तगड़ा स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Realme GT Neo 6 SE की। कहा जा रहा है कि रियलमी इसे जल्द चीन में लॉन्च करेगा। जानिए क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 02:50 PM
share Share

Realme का एक तगड़ा स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Realme GT Neo 6 SE की। कहा जा रहा है कि रियलमी इसे जल्द चीन में लॉन्च करेगा। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन को टीज करना शुरू कर दिया है। रियलमी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए फोन के नाम की पुष्टि की है और घोषणा की है कि यह क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिप पर चलेगा। इस फोन के अधिक शक्तिशाली Realme GT Neo 6 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह रूमर्ड स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा।

अपकमिंग फोन में तेजतर्रार प्रोसेसर

वीबो पर एक पोस्ट में, कंपनी ने पुष्टि की कि Realme GT Neo 6 SE फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा - यह मिडरेंज चिप (पार्ट नंबर SM7675 के साथ) अपकमिंग OnePlus Ace 3V को भी पावर देगा जो चीन में लॉन्च होने के लिए तैयार है। रियलमी ने अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि फोन को चीन और भारत सहित अन्य बाजारों में कब लॉन्च किया जाएगा।

क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 कंपनी की स्नैपड्रैगन 7 सीरीज में सबसे तेज मॉडल होगा और बेंचमार्क से पता चला है कि इसमें 2.8 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए एक कॉर्टेक्स-X4 प्राइम कोर, 2.61 गीगाहर्ट्ज पर चार कॉर्टेक्स-A720 'परफॉर्मेंस' कोर और 1.9 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए तीन 'एफिशियंसी' कोर होंगे। इस मोबाइल प्लेटफॉर्म का आर्किटेक्चर क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के समान है, जिसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:ऐप्पल डेज सेल शुरू: 34 हजार कम में iPhone 15 प्रो मैक्स, प्लस पर ₹37000 तक छूट
Realme GT Neo 6 SE

नए फोन में मिलेगी 100W चार्जिंग स्पीड

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, एक चीनी टिप्स्टर के अनुसार, Realme GT Neo 5 SE के सक्सेसर में 1.5K LTPO OLED स्क्रीन होगी जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बराबर है। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी होने की भी बात कही गई है।

पिछले साल, कंपनी ने Realme GT Neo 5 SE को स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया था जिसमें 64-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा था। स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच 1.5K स्क्रीन थी और इसमें 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी था। उम्मीद है कि पिछले मॉडल की तरह, अपकमिंग Realme GT Neo 6 SE में भी कंपनी 100W चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी लाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें