Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt neo 6 may launch as fastest charging phone with snapdragon 8s gen 3 processor

Realme का धमाका, आ रहा सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

रियलमी GT नियो 6 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। लीक के अनुसार यह इस प्रोसेसर से लैस सबसे तेज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला फोन होगा। फोन में कंपनी 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 02:55 PM
share Share

रियलमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme GT Neo 6 है। लॉन्च से पहले फोन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। इसी बीच अब एक नई लीक आई है, जिसमें इसके प्रोसेसर का खुलासा किया गया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें, तो कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। टिपस्टर ने आगे कहा कि यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन होगा।

पिछली लीक्स में दावा किया गया था कि कंपनी इस फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग ऑफर कर सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। इस अपकमिंग फोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हद तक Realme GT Neo 6 SE जैसा हो सकता है। इस फोन को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था।

रियलमी GT Neo 6 SE के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स तक का है। फोन में कंपनी 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ धांसू कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पोको के कई फोन हुए सस्ते, 4 हजार का डिस्काउंट, मिलेगा 108MP तक का मेन कैमरा

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 100W Supervooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्ऱयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें