पानी के अंदर भी फोटोग्राफी करेगा Realme GT 7 Pro फोन, 4 नवंबर को होगा लॉन्च; देखें खासियत
Realme GT 7 Pro के लॉन्च से पहले, रियलमी के वीपी और रियलमी ग्लोबल मार्केटिंग के प्रेसिडेंट जू क्यू चेज ने फोन के पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के बारे में जानकारी दी है। फोन पानी के अंदर भी फोटोग्राफी करेगा।
Realme GT 7 Pro चीन में 4 नवंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि नवंबर में इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा, जहां यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस पहला फोन होगा। लॉन्च से पहले, अपकमिंग फोन की कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब रियलमी के वीपी और रियलमी ग्लोबल मार्केटिंग के प्रेसिडेंट जू क्यू चेज ने रियलमी जीटी 7 प्रो के पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा, रियलमी ने अंडरवॉटर फोटोग्राफी सहित फोन के कैमरे की क्षमता को दिखाने के लिए कुछ कैमरा सैंपल शेयर किए हैं।
पानी के अंदर भी फोटो खींचेगा Realme GT 7 Pro
जू क्यू चेस ने खुलासा किया कि रियलमी जीटी 7 प्रो में एक इनोवेटिव शिप-स्टाइल मल्टी-रिफ्लेक्शन स्ट्रक्चर है, जो पेरिस्कोप मैकेनिज्म की मोटाई को काफी कम करता है। टेलीफोटो कैपेबिलिटीज को और बढ़ाया गया है, जिसमें मूल फोकल लंबाई 65 मिमी से 73 मिमी तक बढ़ाई गई है। एक नए AI सुपर-रिजॉल्यूशन टेलीफोटो एल्गोरिदम के साथ मिलकर, यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीटी 7 प्रो में 50 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। ब्रांड ने पुष्टि की है कि कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम, 6x लॉसलेस जूम और 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, जीटी 7 प्रो अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड को सपोर्ट करेगा क्योंकि यह IP68/IP69-रेटेड वाटर-रेजिस्टेंट डिवाइस है। नीचे जीटी 7 प्रो से कैप्चर किए गए कुछ अंडरवाटर फोटोग्राफी सैंपल दिखाए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी जीटी 7 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ सोनी IMX906 लेंस वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा। प्राइमरी कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी होगा।
रियलमी जीटी 7 प्रो की अन्य खास फीचर्स में इसका कस्टम-मेड सैमसंग OLED पैनल शामिल है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कम बिजली की खपत करता है। यह पैनल डोल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। इसके 6.78-इंच डिस्प्ले में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ और 120W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6500 एमएएच की सिलिकॉन-कार्बन एनोड तकनीक है। फोन रियलमी यूआई 6.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा।
रियलमी जीटी 7 प्रो के AI फीचर्स
द डार्क हॉर्स ऑफ AI लॉन्च इवेंट में अपनी AI स्ट्रैटजी की घोषणा करते हुए, रियलमी ने रियलमी जीटी 7 प्रो के एआई फीचर्स की एक झलक पेश की। ब्रांड का कहना है कि रियलमी के UI 6.0 इंटरफेस वाला नया हैंडसेट एआई इंटीग्रेशन और फ्लुइड डिजाइन से लैस एक डायनामिक और बेहतर इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
रियलमी जीटी 7 प्रो में एआई स्केच टू इमेज फीचर होगा जो सिंपल स्केच को डिटेल्ड पिक्चर में बदल देगा। एआई मोशन डेब्लर तकनीक और एआई टेलीफोटो अल्ट्रा क्लैरिटी तस्वीरों की क्लैरिटी को बढ़ाएगी। गेमिंग के लिए, फोन में इन-गेम विजुअल को 1.5K रिजॉल्यूशन तक बढ़ाने के लिए एआई गेम सुपर रिजॉल्यूशन फीचर मिलेगा। रियलमी का कहना है कि यह पबजी और Genshin Impact जैसे टाइटल खेलते समय बेहतर इमर्सिव और रिस्पॉन्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
रियलमी जीटी 7 प्रो के कलर ऑप्शन
रियलमी ने चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo के जरिए चीन में रियलमी जीटी 7 प्रो के डिजाइन और कलर ऑप्शन को टीज किया है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन, स्टार ट्रेल टाइटेनियम और लाइट डोमेन व्हाइट शेड्स में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।