2 हजार रुपये सस्ता हुआ अंडरवॉटर कैमरा मोड वाला 5G फोन, मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग
अंडरवॉटर कैमरा मोड और 120W की फास्ट चार्जिंग वाला रियलमी GT 7 प्रो 2 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। रियलमी के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
प्रीमियम सेगमेंट में पावरफुल फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की जबर्दस्त डील आपके लिए ही है। इस धांसू डील में आप Realme GT 7 Pro को 2 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 52,998 रुपये है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में इस फोन पर 1589 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 50,150 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5X रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एर 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। खास बात है कि फोन IP69 रेटिंग से लैस है और इसमें आपको अंडरवॉटर कैमरा मोड भी मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी GT सीरीज का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।