Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7 all set to launch in india next month claims tipster

भारत आ रहा 7200mAh की बैटरी और 100W चार्जिंग वाला पावरफुल फोन, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

रियलमी GT 7 का इंतजार कर रहे इंडियन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी का यह फोन अगले महीने भारत में एंट्री करने वाला है। यह जानकारी एक टिपस्टर ने X पोस्ट में दी है। यह फोन 7200mAh की बैटरी और 100 वॉट की चार्जिंग से लैस है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
भारत आ रहा 7200mAh की बैटरी और 100W चार्जिंग वाला पावरफुल फोन, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

Realme GT 7 चीन में 23 अप्रैल को लॉन्च हुआ था। चीन में लॉन्च होने के बाद से ही इंडियन यूजर्स को इस फोन का बेसब्री इंतजार था। अगर आप भी रियलमी GT 7 का इंतजार करने वाले यूजर्स में शामिल हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी का यह फोन अब भारत में एंट्री करने वाला है। टिपस्टर सुधांशु के अनुसार रियलमी GT सीरीज का यह फोन भारत में अगले महीने यानी मई में लॉन्च होगा। टिपस्टर की मानें, तो यह BGMI में 6 घंटे तक स्टेबल 120FPS ऑफर करने वाला इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन होगा। यह फोन डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

रियलमी GT 7 (चाइना वेरिएंट) के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1280x2800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह OLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6500 निट्स तक का है। चीन में यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 7200mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:वीवो लाया 5500mAh की बैटरी वाला नया फोन, मिलेगी 6GB रैम, कैमरा 13MP का

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन कई धांसू एआई फीचर्स से भी लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें