Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 6t gets android 15 based realmeui 6.0 update

भारतीयों की मौज, रियलमी के इस फोन में आया Android 15 अपडेट, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स

Realme ने भारत में GT 6T यूजर्स के लिए Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 का स्टेबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नवंबर 2024 के अर्ली एक्सेस बीटा प्रोग्राम के बाद, स्टेबल वर्जन अब धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंच रहा है, और इसे पूरी तरह से रोलआउट होने में 1-2 हफ्ते लगने की उम्मीद है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on

Realme ने भारत में GT 6T यूजर्स के लिए Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 का स्टेबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नवंबर 2024 के अर्ली एक्सेस बीटा प्रोग्राम के बाद, स्टेबल वर्जन अब धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंच रहा है, और इसे पूरी तरह से रोलआउट होने में 1-2 हफ्ते लगने की उम्मीद है।

अपडेट अपने साथ कई नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स लेकर आता है। अपडेट, एनिमेशन के काम करने के तरीके में बदलाव आता है। इसके अलावा, यूजर इंटरफेस को रीडिजाइन किए गए ऐप आइकन के साथ एक नया लुक भी मिलता है, जिसमें वाइब्रेंट कलर्स और रियल-टाइम ब्लेंडिंग और डायनेमिक ब्लर जैसे नए विजुअल इफेक्ट शामिल हैं।

अपडेटस में बैटरी प्रोटेक्शन फीचर भी

इसके अलावा, GT 6T यूजर्स को एक नया बैटरी प्रोटेक्शन फीचर भी मिलता है, जो बैटरी लाइफ को बचाने में मदद करने के लिए 80% पर चार्ज करना बंद कर देता है। iOS डिवाइस के साथ बेहतर इंटीग्रेशन भी है, जिससे रियलमी जीटी 6T और ऐप्पल डिवाइस के बीच आसानी से फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं।

कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स का भी विस्तार किया गया है। अब ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, फ्लक्स और क्लासिक दोनों मोड को सपोर्ट करता है, जबकि लॉक स्क्रीन में क्लॉक कलर ब्लेंडिंग और एआई-पावर्ड डेप्थ इफेक्ट जैसे नए फीचर मिलते हैं। आप अपनी होम स्क्रीन पर अलग लुक के लिए ग्लास पैटर्न और ब्लर इफेक्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नए हिडंन ऐप फीचर से प्राइवेसी बढ़ती है - अब आप कुछ ऐप को अपने होम स्क्रीन पर पासवर्ड से सुरक्षित फोल्डर में रख सकते हैं। इसके अलावा, पेमेंट प्रोटेक्शन सिस्टम में भी सुधार किया गया है, जिसमें नए अलर्ट शामिल हैं, जो आपको चेतावनी देते हैं कि अगर कोई स्क्रीन शेयरिंग या एक्सेसिबिलिटी फीचर है जो लेनदेन के दौरान आपकी सुरक्षा को जोखिम में डाल सकता है।

चलिए एक नजर डालते हैं नए अपडेट अपने साथ क्या-क्या नया लाता है:

बैटरी और चार्जिंग

- अपडेट में बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए 80% पर चार्जिंग अपने आप बंद करने के लिए "चार्जिंग लिमिट" पेश की गई है।

- जब आपका डिवाइस बहुत लंबे समय तक चार्जर से जुड़ा रहता है, तो चार्जिंग लिमिट ऑन करने के लिए बैटरी प्रोटेक्शन रीमाइंडर भेजा जाता है।

अल्ट्रा एनिमेशन इफेक्ट

- एकदम नए लुक और फील के लिए विजुअल रेंडरिंग और एनिमेशन कैपेबिलिटीज।

- इंडस्ट्री फर्स्ट पैरेलल रेंडरिंग आर्किटेक्चर पेश किया गया है, जो मल्टी-ऐप स्विचिंग को एक नए लेवल पर ले जाने के लिए पैरेलल रिस्पॉन्स और यूनिफाइड रेंडरिंग प्रदान करता है। हैवी यूज की स्थिति में भी, डिस्प्ले लगातार स्मूद रहता है, जिससे बेहतर स्टेबिलिटी सुनिश्चित होती है।

- WebView इंटरफेस समेत थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए सिस्टम-लेवल स्वाइपिंग कर्व कवरेज जोड़ता है, जिससे पूरे सिस्टम में एक बेहतरीन स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

फ्लक्स थीम

- हाई क्वालिटी वाली थीम के बड़े कलेक्शन के साथ नई फ्लक्स थीम पेश की गई है। यूनिक टच के लिए इसे सिस्टम वॉलपेपर और फोटो के साथ कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है।

- ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन के लिए कस्टमाइजेशन पेश करता है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फ्लक्स और क्लासिक मोड का सपोर्ट करता है। लॉक स्क्रीन क्लॉक कलर ब्लेंडिंग, ग्लास टेक्सचर, ब्लर वॉलपेपर, एआई डेप्थ इफेक्ट, एआई ऑटो-फिल का सपोर्ट करता है।

- वन-टेक ट्रांजिशन एनिमेशन के साथ फ्लक्स थीम पेश करता है, जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन के बीच ईजी ट्रांजिशन को इनेबल करता है।

फ्लोटिंग विंडो और स्प्लिटव्यू

- नए फ्लोटिंग विंडो जेस्चर पेश किए गए हैं, जैसे कि फ्लोटिंग विंडो लाने के लिए नोटिफिकेशन बैनर को नीचे खींचना, फुल स्क्रीन डिस्प्ले के लिए फ्लोटिंग विंडो को नीचे खींचना, फ्लोटिंग विंडो को बंद करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करना और फ्लोटिंग विंडो को छिपाने के लिए साइड में स्वाइप करना।

- आकार बदलने वाले स्प्लिट व्यू विंडो पेश किए गए हैं। पूरी तरह से डिस्प्ले न होने वाली विंडो का साइज बदलने के लिए बस डिवाइडर को खींचें ताकि डिस्प्ले एरिया बड़ा हो जाए। आप विंडो पर टैप करके भी ऐसा कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें