Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme get realme ui 6 0 based android 15 early access in india check how to apply

इस रियलमी फोन में आया Android 15 पर बेस्ड अपडेट का अर्ली एक्सेस, ऐसे करें अप्लाई

Realme स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। रियलमी ने भारत में Realme GT 6 यूजर्स के लिए Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 के बीटा अपडेट का अर्ली एक्सेस शुरू कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 06:01 PM
share Share

Realme स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। रियलमी ने भारत में Realme GT 6 यूजर्स के लिए Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 के बीटा अपडेट का अर्ली एक्सेस शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन्स के लिए अर्ली एक्सेस रोडमैप का खुलासा किया था। नया अपडेट अपने साथ कई नए फीचर्स लेकर आया है और जीटी 6 के यूजर्स इसे सबसे पहले आजमा सकेंगे। चलिए एक नजर डालते हैं डिटेल्स पर...

रियलमी जीटी 6 रियलमी यूआई 6.0 अर्ली एक्सेस

एंड्रॉयड 15 अपडेट पर बेस्ड Realme UI 6.0, फ्लूइड एनिमेशन और बेहतर विजुअल के साथ एक नया डिजाइन लेकर आया है। इसमें AI फंक्शन और कई सिस्टम-वाइज इम्प्रूवमेंट्स के साथ एक शक्तिशाली सिस्टम है।

अपडेट में नए लुक और फील के लिए विजुअल रेंडरिंग और एनिमेशन कैपेबिलिटीज शामिल की गई हैं। रियलमी ने ऐप आइकन को वाइब्रेंट कलर्स, फुलर शेप और रिफाइंड डिटेल्स के साथ नया रूप दिया है, साथ ही सिस्टम फंक्शन आइकन के लिए एक नया डिजाइन भी दिया है।

यह एक नए फ्लक्स थीम के साथ आता है जिसमें हाई क्वालिटी वाली थीम और ज्यादा पर्सानलाइज्ड ऑप्शन्स हैं। अन्य नए फीचर्स में लाइव अलर्ट, नई फोटो एडिटिंग, लाइव टेलीफोटो, अपग्रेडेड क्विक सेटिंग्स और बहुत कुछ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:अनलिमिटेड 5G वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत ₹200 से भी कम, फ्री कॉल्स और SMS भी

Android 15 अपडेट पर बेस्ड Realme UI 6.0 कैसे प्राप्त करें?

Realme के कम्युनिटी पेज पर एक नए पोस्ट के अनुसार, Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 अर्ली एक्सेस वर्तमान में भारत में Realme GT 6 यूजर्स के लिए ओपन है। रियलमी ने 5 नवंबर को अर्ली एक्सेस के लिए एंट्रीज लेना शुरू की थी। ब्रांड ने अप्लाई करने के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई है, लेकिन यूजर्स रो ध्यान देना होगा कि इसके स्लॉट लिमिटेड हैं।

भारत में अर्ली एक्सेस केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने अपने स्मार्टफोन को रूट नहीं किया है। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि उनके पास कम से कम 15GB उपलब्ध फोन स्टोरेज हो। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन में कम से कम 60%+ बैटरी हो और वह RMX3851_14.0.1.614(EX01) वर्जन नंबर पर चलता हो। नया अपडेट आजमाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स...

1. सबसे पहले सेटिंग में जाएं, फिर अबाउंट डिवाइस पर टैप करें, फिर वर्जन पर क्लिक करें। यहां आपको वर्जन नंबर दिखाई देगी। वर्जन नंबर पर सात पर टैप करके डेवलपर मोड ऑन करें।

2. फिर से अबाउट डिवाइस पर जाएं और Realme UI 5.0 बैनर पर टैप करें।

3. टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रहे थ्री-डॉट पर टैप रपें और बीटा प्रोग्राम मेनू चुनें।

4. अर्ली एक्सेस चुनें और अप्लाई नाउ पर क्लिक करें, अपनी डिटेल सबमिट करें और एप्लीकेशन कम्प्लीट करें।

यूजर्स के लिए केवल सीमित संख्या में स्लॉट उपलब्ध हैं और एप्लीकेशन बैचों में स्वीकार किए जाएंगे। जिन यूजर्स को अर्ली एक्सेस के दौरान बग का सामना करना पड़ा है, वे लॉगकिट का उपयोग करके अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें