Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 5200mAh battery 50MP camera and 24GB ram Realme 13 Pro Extreme Edition launched check price

5200mAh बैटरी, 24GB रैम, फास्ट चार्जिंग के साथ आया Realme का बिंदास फोन, इतनी है कीमत

Realme 13 Pro Extreme Edition Launched: रियलमी ने 13 सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, पीछे 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

Realme 13 Pro Extreme Edition Launched: रियलमी ने 13 सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को रियलमी 13 प्रो एक्सट्रीम एडिशन के नाम से पेश किया गया है। यह भारत की Realme 13 Pro सीरीज जैसा ही दिखता है और इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन भी सेम ही हैं। एकमात्र बड़ा अंतर यह है कि Realme 13 Pro एक्सट्रीम एडिशन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है। Realme 13 Pro और 13 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरे हैं।

 

Realme 13 Pro Extreme Edition की कीमत और उपलब्धता

Realme 13 Pro एक्सट्रीम एडिशन को चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 2,099 लगभग 24,729 रुपये है। वहीं 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,399 लगभग 28,264 रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स की मौज: ₹20 रोज में Unlimited इंटरनेट, 800 TV चैनल, 15 OTT ऐप FREE

स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन लेदर बैक के साथ मोनेट पर्पल और लेक ग्रीन के आता है। चीन में, Realme 13 Pro एक्सट्रीम एडिशन को Realme के ऑनलाइन स्टोर और JD.com के जरिए खरीदा जा सकता है।

 

Realme 13 Pro Extreme Edition के स्पेसिफिकेशन

Realme 13 Pro एक्सट्रीम एडिशन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। Realme 13 Pro एक्सट्रीम एडिशन में 12GB तक की डायनामिक रैम भी है।

नए Realme स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और पीछे 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको Realme 13 Pro एक्सट्रीम एडिशन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो रियलमी 13 प्रो एक्सट्रीम एडिशन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है।

 

ये भी पढ़ें:15,999 रुपए में खरीदें 108MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग वाला Infinix का नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें