अब भारत में धूम मचाएगा रियलमी यह सस्ता 5G फोन, चार्जिंग सेगमेंट में सबसे तेज
Realme का एक किफायती 5G फोन अब भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme 12x 5G की, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है।
Realme का एक किफायती 5G फोन अब भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme 12x 5G की, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में Realme 12X 5G को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। अब खबर है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने फोन के भारत लॉन्च होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते हुए हिंट दिया गया है कि Realme 12X 5G को भारतीय बाजार में अपने चीनी वर्जन की तुलना में कुछ बदलावों के साथ उतारा जाएगा। इसके Realme 11X 5G की जगह लेने की उम्मीद है, जिसे अगस्त 2023 में देश में लॉन्च किया गया था।
सेगमेंट में सबसे तेज चार्जिंग वाला फोन!
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, Realme 12X 5G के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में कंपनी आधिकारिक तौर भारतीय वेरिएंट को टीज कर सकती है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि हालांकि चीन में फोन 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन भारत में इसके 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है। दावा है कि 30 मिनट में फोन जीरो से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। Realme 12X 5G के भारतीय वेरिएंट में भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी बात कही गई है और यह सेगमेंट में सबसे तेज चार्जिंग की पेशकश करने वाला मॉडल हो सकता है।
भारतीय वेरिएंट में डायनामिक बटन भी होगी
रिपोर्ट के अनुसार, Realme 12X 5G भारतीय वर्जन में एक डायनामिक बटन की सुविधा भी होगी, जैसा कि Realme 12 5G पर देखा गया था। यह अलग-अलग कामों के लिए शॉर्टकट बटन का काम करेगा, जैसे डीएनडी और एयरप्लेन मोड को इनेबल या डिसेबल करना, या कैमरा शटर, फ्लैशलाइट, साइलेंट मोड जैसे कामों को कंट्रोल करना।
Realme 12X 5G को कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन साइट (BIS) पर भी देखा गया था जो इसके जल्द लॉन्च होने का हिंट देता है। यह मॉडल नंबर RMX3997 के साथ ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर भी दिखाई दिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
Realme 12X 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
रियलमी 12X 5G का चीनी वर्जन ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे वर्चुअल 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है और इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में 6.67-इंच 120 हर्ट्ज फुल-एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन और 8-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग भी है।
चीन में, Realme 12X 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये) से शुरू होता है, जबकि इसका 12GB+512GB वेरिएंट CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) में लिस्टेड है। इसे ब्लैक जेड और ब्लू बर्ड जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।