Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 12x 5g all set to go on sale today know offers and price

कम कीमत वाले Realme के नए 5G फोन की पहली सेल, तगड़ा डिस्काउंट, इयरबड्स फ्री

रियलमी 12x 5G की आज पहली सेल है। फोन दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। यह 11 हजार रुपये से कम में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग देने वाला पहला 5G फोन है। पहली सेल में आप इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने पर आपको 899 रुपये के बड्स फ्री मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on
कम कीमत वाले Realme के नए 5G फोन की पहली सेल, तगड़ा डिस्काउंट, इयरबड्स फ्री

Realme 12x 5G की आज पहली सेल है। आप इस फोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन तीन वेरिएंट 4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं, इस फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 14,999 रुपये खर्च करने होंगे। रियलमी के इस फोन को पहली सेल में आप 1 हजार रुपये की छूट के साथ भी खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI, HDFC या SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा। खास बात है कि कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 899 रुपये के बड्स वायरलेस नियो 2 फ्री देने वाली है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक का UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देखने को मिलेगा। रियलमी का यह फोन जबर्दस्त डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें कंपनी 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:Motorola के दो नए फोन मचाएंगे बवाल, मिलेगी 12GB रैम, कैमरा 50MP का

यह फोन 11 हजार रुपये से कम में (ऑफर के साथ) में 45 वॉट की चार्जिंग ऑफर करने वाला पहला फोन है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें