Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Real 5G King TECNO SPARK 30C Launched with 8GB RAM variant 120Hz display 48MP camera price 12999 rupees

Tecno का कमाल: 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया 'Real 5G King' फोन, कीमत ₹12999

टेक्नो ने भारतीय बाजार में Tecno Spark 30C 5G के नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यह फोन अब ज्यादा रैम और बड़ी स्टोरेज के साथ आया है। डिवाइस में पीछे की तरफ 48MP Sony IMX582 सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
Tecno का कमाल: 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया 'Real 5G King' फोन, कीमत ₹12999

Tecno Spark 30C Launched in India: टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन Tecno Spark 30C 5G के नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यह फोन अब ज्यादा रैम और बड़ी स्टोरेज के साथ आया है। कंपनी ने स्पार्क 30सी 5जी का 8 जीबी वैरिएंट लॉन्च किया है। फोन में 8GB हार्डवेयर और 8GB वर्चुअल रैम दी गई है जिससे टोटल रैम 16GB की हो जाती है। बता दें कि इस पहले कंपनी ने इन फोन को 4जीबी रैम में पेश किया था। इस पावरहाउस डिवाइस को '5जी किंग' कंपनी के रूप में डिजाइन किया गया है। आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स:

स्पार्क 30सी 5जी नए वैरिएंट में लॉन्च

Tecno Spark 30C के फीचर्स और स्पेक्स

Tecno Spark 30C 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। अभी यह फोन 8GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। डिवाइस में पीछे की तरफ 48MP Sony IMX582 सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले है। इसके साथ ही टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी में फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos जैसे फीचर्स हैं।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹15000 सस्ता हुआ 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम वाला AI फोन, सबसे तगड़ी डील

Tecno का नया फोन बेस्ट 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। यह फोन 10 5G बैंड और एनआरसीए तकनीक से लैस है जो बहुत तेज और बढ़िया कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीनों को SPARK 30C में 48MP Sony IMX582 कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें डुअल LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। TECNO Spark 30C में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tecno Spark 30C की कीमत और कलर वैरिएंट

TECNO SPARK 30C का 8GB वैरिएंट 21 जनवरी से रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये में खरीदने के लिए होगा। फोन को तीन शानदार कलर में ख़रीदा जा सकता है जो मिडनाइट शैडो, एज़्योर स्काई और ऑरोरा क्लाउड हैं।

ये भी पढ़ें:₹10000 से कम में खरीदें 5 DJ जैसे साउंड वाले Smart TV, सबसे सस्ता 6999 रुपए का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें