Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco x7 pro may be launched as the first phone working on hyper os 2 0 in india know details

HyperOS 2.0 पर काम करने वाला भारत का पहला फोन ला रहा Poco, मिलेंगे कमाल के फीचर

पोको X7 प्रो जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह HyperOS 2.0 पर काम करने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। फोन रेडमी नोट 14 प्रो+ का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इस फोन का कंपनी अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 03:09 PM
share Share

शाओमी (Xiaomi) मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Poco X7 Pro है। यह फोन मिड रेंज सेगमेंट में आएगा। खास बात है कि यह HyperOS 2.0 पर काम करने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। यह जानकारी Smartprix ने दी है। शाओमी 15 चीन में इस ओएस के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन था। शाओमी 15 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है, लेकिन यह भारत में मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है। पोको X7 प्रो के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन शाओमी 15 से पहले इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा।

कंपनी ने इस साल जनवरी में पोको X6 प्रो को भारत में लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि पोको X7 प्रो जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार पोको का यह फोन रेडमी नोट 14 प्रो+ का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। तो आइए जानते हैं रेडमी नोट 14 प्रो+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

रेडमी नोट 14 प्रो+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1220x2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 दे रही है।

ये भी पढ़ें:फोटो, वीडियो सेंड करने के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर, कमाल का है अपडेटेड इंटरफेस

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6200mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें