Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco x7 pro iron man edition certified in nbtc may launch soon

आयरन मैन थीम के साथ स्पेशल एडिशन फोन ला सकता है पोको, सामने आई डिटेल

पोको अब X7 सीरीज के स्मार्टफोन भी तैयार कर रहा है। एक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ब्रांड Poco X7 Neo, Poco X7 और Poco X7 Pro जैसे डिवाइस पर काम कर रहा है। ब्रांड X7 प्रो का एक स्पेशल एडिशन मॉडल भी लाएगा, जो आयरन मैन थीम पर बेस्ड होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

Poco जल्द भारत में पोको M7 प्रो 5G और पोको C75 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ऐसा लगता है कि ब्रांड अलग-अलग बाजारों के लिए Poco X7 सीरीज के स्मार्टफोन भी तैयार कर रहा है। सामने आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ब्रांड Poco X7 Neo, Poco X7 और Poco X7 Pro जैसे डिवाइस पर भी काम कर रहा है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चलता है कि ब्रांड X7 प्रो का एक स्पेशल एडिशन मॉडल भी लाएगा, जो आयरन मैन थीम पर बेस्ड होगा।

पोको X7 प्रो, X7 प्रो आयरन मैन एडिशन को थाईलैंड में सर्टिफाइड किया गया

poco x7 pro, poco x7 pro iron man edition

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि थाईलैंड की NBTC अथॉरिटी ने Poco X7, X7 Pro और Poco X7 Pro Iron Man Edition को मंजूरी दे दी है, जैसा कि ऊपर दी गई तस्वीरों में देखा जा सकता है। दोनों डिवाइस का मॉडल नंबर एक ही है 2412DPC0AG।

ऐसे में दोनों फोन में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स होने की संभावना है, लेकिन आयरन मैन एडिशन में ज्यादा रैम और स्टोरेज हो सकती है। संभावना है कि यह आयरन मैन थीम वाले यूआई, एक्सेसरीज और स्पेशल पैकेज से लैस एक लिमिटेड-एडिशन फोन हो सकता है।

पोको X7 नियो और X7 दोनों ही फोन गीकबेंच के डेटाबेस पर सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि ये डिवाइस क्रमशः डाइमेंसिटी 7025-अल्ट्रा और डाइमेंसिटी 7300-अल्ट्रा चिपसेट से लैस हो सकते हैं। इसलिए, ये पोको फोन रेडमी नोट 14 5G और रेडमी नोट 14 प्रो 5G के रीब्रांडेड या थोड़े ट्विक्ड वर्जन हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फ्री डिज्नी+ हॉटस्टार वाला देश का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, कीमत 400 रुपये से भी

पिछले हफ्ते लीक हुए रेंडर्स में पोको X7 और X7 प्रो का डिजाइन सामने आया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि X7 प्रो पहला फोन होगा जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स हाइपरओएस 2.0 पर चलेगा।

बता दें कि Redmi K70e को नवंबर 2023 में चीन में दुनिया के पहले डाइमेंसिटी 8300 फोन के रूप में लॉन्च किया गया था। इस फोन को वैश्विक स्तर पर Poco X6 Pro के रूप में रीब्रांड किया गया था। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन में लॉन्च होने वाला Redmi Turbo 4 अपकमिंग डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट से लैस पहला फोन हो सकता है। सबसे अधिक संभावना है कि पोको X7 प्रो, टर्बो 4 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

अब जब पोको X7 प्रो मॉडल को एनबीटीसी सर्टिफिकेशन मिल गया है, तो ऐसा लगता है कि X7 सीरीज जनवरी में थाईलैंड और अन्य बाजारों में लॉन्च हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें