Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Poco X7 first Sale today in India have 5500mAh battery waterproof display 50MP camera price buy it 21999 rupees

21,999 रुपये में खरीदें 5500mAh बैटरी, हैवी प्रोसेसर, 50MP कैमरा वाला वाटरप्रूफ फोन, आज से शुरू सेल

Poco X7 First Sale: मीडियाटेक चिपसेट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली एक बड़ी बैटरी, 1.5K AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल-कैमरा सेटअप वाला पोको X7 आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। जानिए फोन की फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on

Poco X7 First Sale: चीन की टेक कंपनी पोको ने हाल ही में अपनी X7 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन को पेश किया है जो Poco X7 और Poco X7 Pro हैं। आज पहली बार भारत में पोको X7 सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। Poco X7 की सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। पोको X7 फोन की खासियत इसमें मिलने वाला मीडियाटेक चिपसेट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली एक बड़ी बैटरी, 1.5K AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन की फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

Poco X7 की कीमत और सेल ऑफर्स

पोको X7 फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारत में पोको X7 के बेस 8GB/128GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये और 8GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। पोको X7 को आप येलो, कॉस्मिक सिल्वर और ग्लेशियर ग्रीन शेड्स में खरीद सकते हैं। जो ग्राहक ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके पोको X7 खरीदते हैं, उन्हें 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Sony का धमाका: लॉन्च प्राइस से 19000 तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच Smart TV

जानिए Poco X7 5G खरीदने के 5 कारण

1. डिस्प्ले: नए लॉन्च में 120Hz रिफ्रेश रेट, 12-बिट कलर डेप्थ और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा संरक्षित, स्क्रीन आंखों के आराम के लिए 1920Hz PWM डिमिंग का भी समर्थन करती है।

2. प्रोसेसर: फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा 4nm प्रोसेसर और माली-जी615 एमसी2 जीपीयू के साथ आता है जो POCO X7 को फास्ट चलने में मदद करता है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ उपलब्ध, जो तीन साल के OS अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच का वादा करता है।

3. कैमरा: फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं, वहीं 20MP का फ्रंट कैमरा बढ़िया सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है।

4. बैटरी: पोको के इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाली 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी जो लगभग 2 दिन चल सकती है।

5. IP66, IP68 और IP69 रेटिंग: POCO X7 को धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ बनाया गया है। जिससे फोन पानी में गिरने पर खराब नहीं होगा और आप गिले हाथ से भी फोन को चला पाएंगे।

ये भी पढ़ें:₹10000 से कम में खरीदें 5 DJ जैसे साउंड वाले Smart TV, सबसे सस्ता 6999 रुपए का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें