बंद होने वाली है पोको की वेबसाइट, कंपनी ने बताई लास्ट डेट; ब्रांड अब यह बेचेगा फोन
POCO अपनी ग्लोबल वेबसाइट को बंद करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर, 2024 को ऑफिशियल पोको वेबसाइट (po.co) बंद हो जाएगी। फिर कहां मिलेंगे पोको के फोन्स, डिटेल में जानिए सबकुछ…
अपने बजट-फ्रेंडली और दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड POCO अपनी ग्लोबल वेबसाइट को बंद करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर, 2024 को ऑफिशियल पोको वेबसाइट (po.co) बंद हो जाएगी, जिसमें po.co डोमेन के अंतर्गत आने वाली सभी साइट्स शामिल हैं। बता दें कि इसमें ग्लोबल साइट (/global) के साथ-साथ क्षेत्रीय साइट्स (जैसे /uk और /fr) भी शामिल हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब आप पोको के फोन्स नहीं खरीद पाएंगे। दरअसल, ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को Xiaomi की वेबसाइट पर होस्ट करेगा। गिज्नोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
वैसे यह थोड़ी आश्चर्यजनक घोषणा है, क्योंकि शाओमी ने हमेशा अपने ब्रांड्स - Xiaomi, Redmi और Poco के बीच अंतर पर जोर दिया है। खैर, इस बदलाव से ग्राहकों के पोको एक्सपीरियंस में किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। सभी प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और कस्टमर सपोर्ट को ऑफिशियल शाओमी वेबसाइट (mi.com/global) पर आसानी से शिफ्ट कर दिया जाएगा।
ग्लोबल साइट बंद करेगा पोको, 12 अक्टूबर से शुरू होगा बदलाव
यह बदलाव 21 अक्टूबर से शुरू होगा - जो कि आने वाला सोमवार है - जिसके बाद आप पोको की वेबसाइट पर खरीदारी नहीं कर पाएंगे। लॉयल्टी प्रोग्राम को भी नहीं भुलाया गया है। मौजूदा पोको पॉइंट्स और लॉयल्टी पॉइंट्स को ट्रांसफर कर दिया जाएगा और वे शाओमी इकोसिस्टम में वैध बने रहेंगे। और मौजूदा कूपन भी 12 दिसंबर से पहले फिर से जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा, पिछले ऑर्डर, ट्रैकिंग डिटेल और यहां तक कि पोको वेबसाइट से यूजर रिव्यू भी शाओमी प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट की जाएगी। यूजर्स को कोई अतिरिक्त कदम उठाने की आवश्यकता नहीं होगी; सब कुछ ऑटोमैटिकली ट्रांसफर हो जाएगा। 31 दिसंबर को वेबसाइट बंद होने के बाद, इसे एक्सेस करने का प्रयास करने पर आपको ऑटोमैटिकली शाओमी के प्लेटफॉर्म पर संबंधित पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, स्टैंडअलोन पोको स्टोर ऐप माइग्रेशन का हिस्सा नहीं होगा और वेबसाइट के बंद होने के बाद अब फंक्शनल नहीं होगा।
यानी यह कहा जा सकता है कि, शाओमी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को सुव्यवस्थित कर रहा है। हालांकि शाओमी ने 2020 में पोको को एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में अनाउंट किया था, लेकिन यह वास्तव में स्वतंत्र रूप से संचालित नहीं हुआ है, क्योंकि अधिकांश पोको-ब्रांडेड फोन रेडमी फोन से काफी मिलते-जुलते हैं।
यूजर के दृष्टिकोण से देखा जाए, इस बदलाव का कोई खास असर होने की संभावना नहीं है। और जबकि पोको ने po.co डोमेन के तहत अपनी सभी साइट्स को बंद करने की घोषणा की है, पोको इंडिया, जो poco.in डोमेन के तहत काम करता है, अभी के लिए वहीं रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।