Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco pad tablet launched globally with dolby atmos support check price and all details

आ गया पोको का पहला Tablet, इसमें Dolby Atmos सपोर्ट और 12.1 इंच डिस्प्ले; इतनी है कीमत

पोको ने अपना पहला टैबलेट POCO Pad लॉन्च कर दिया है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दमदार कैमरा और बैटरी है। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 08:50 AM
share Share

पोको ने अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट POCO Pad लॉन्च कर दिया है। यह काफी हद तक Redmi Pad Pro जैसा दिखता है। कंपनी ने इसे POCO F6 5G और POCO F6 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने फिलहाल इसे ग्लोबली लॉन्च किया है। इवेंट में कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह जल्द ही देश में एक एंड्रॉयड टैबलेट - POCO Pad लेकर आएगी। पोको ने भारत में एक नया ईयरबड्स और अपना पहला पावर बैंक लॉन्च करने की योजना भी शेयर की है। चलिए पोको पैड की कीमत और खासियत के बारे में डिटेल में जानते हैं...

बड़ा डिस्प्ले, पतला और लाइटवेट भी

पोको पैड में 2.5K (2560×1600 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, कम ब्राइटनेस लेवल पर फ्लिकर फ्री व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए डीसी डिमिंग, डोल्बी विजन और आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है। इसमें एक स्लीक डुअल-कलर मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है। इसकी मोटाई 7.52 मिमी और वजन 571 ग्राम है। इसके फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।

poco pad tablet launched

रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर भी दमदार

पोको पैड स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस Xiaomi HyperOS पर चलता है। इसमें होम स्क्रीन, शेयर्ड क्लिपबोर्ड, क्रॉस-डिवाइस नोट्स ऐप, फोटो और नेटवर्क सिंक की सुविधा है और यह पोको स्मार्ट पेन के साथ क्रिएटिव टास्क के लिए Mi कैनवास का सपोर्ट करता है।

Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दमदार कैमरा और बैटरी

एंटरटेनमेंट के लिए, इसमें Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले शामिल है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें आप लगाता 16 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए, इसमें फ्रंट और रियर, दोनों तरफ 8 मेगापिक्सेल कैमरा है। टैबलेट में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

तीन ऑप्शनल एक्सेसरीज के साथ आता है पोको पैड ( इन्हें अलग से खरीदना होगा)

POCO Smart Pen: 12 घंटे तक लगातार लिखने की सुविधा, 4096 प्रेशर सेंसिटिव लेवल, 10g एक्टिवेशन फोर्स, अल्ट्रा-लो लेटेंसी, और इसमें लिखने और स्क्रीनशॉट के लिए बटन भी है।

POCO Pad Keyboard: इसमें 64-की लेआउट, शॉर्टकट की कॉम्बिनेशन, एक इंडिपेंडेंट पेन होल्डर, 760 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 59 घंटे का कंटीन्यूअस यूज टाइम शामिल है। यह ब्लैक PU मटेरियल से बना है, जो गंदगी, उंगलियों के निशान और तेल के दागों के लिए रेजिस्टेंट है।

POCO Pad Cover: यह प्रोटेक्टिव केस और स्टैंड का भी काम करता है। यह स्कीन फ्रेंडली मटेरियल से बना है, जो उंगलियों के निशान नहीं पड़ने देता।

poco pad tablet launched

इतनी है टैब और एक्सेसरीज की कीमत

POCO Pad अब 299 अमेरिकी डॉलर (लगभग 24,899 रुपये) की अर्ली बर्ड प्राइस पर उपलब्ध है और इसे ग्रे और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के बाद इसकी कीमत 330 अमेरिकी डॉलर (लगभग 27,480 रुपये) होगी।

एक्सेसरीज की बात करें तो कीबोर्ड की कीमत 80 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6,660 रुपये), पेन की कीमत 60 अमेरिकी डॉलर (लगभग 4,995 रुपये) और कवर की कीमत 20 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1665 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें