Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco pad 5g tablet with 12 inch display launched in india check price and first sale

आ गया 12 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता 5G टैबलेट, पहली सेल में ₹4000 की छूट; इसमें 8GB रैम भी

पोको ने भारतीय बाजार में आज (23 अगस्त) को अपना पहला टैबलेट Poco Pad 5G लॉन्च कर दिया है। 5G सपोर्ट के साथ आने वाले इस धांसू टैबलेट की कीमत भी बेहद कम है। टैब पेन सपोर्ट के साथ आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 12:50 PM
share Share

पोको ने भारतीय बाजार में आज (23 अगस्त) को अपना पहला टैबलेट Poco Pad 5G लॉन्च कर दिया है। 5G सपोर्ट के साथ आने वाले इस धांसू टैबलेट की कीमत भी बेहद कम है। टैब पेन सपोर्ट के साथ आता है और इसमें दो रियर कैमरे मिलते हैं। इतना ही नहीं, टैब में 12 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी और डोल्बी विजन और एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है पोको के पहले टैबलेट में खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

poco pad 5g tablet

पहली सेल में इतना सस्ता मिलेगा टैब

पहली सेल में Poco Pad 5G टैबलेट 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। इस कीमत में बैंक ऑफर और स्टूडेंट डिस्काउंट भी शामिल है। दरअसल, स्टोरेज के हिसाब से टैब को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। टैब की पहली सेल 27 अगस्त से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। टैब को दो कलर ऑप्शन ग्रीन और कोबाल्ट ब्लू में लॉन्च किया गया है।

ग्राहक SBI, HDFC या ICICI बैंक कार्ड से खरीदी कर 3,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। इतनी ही नहीं, पोको सेल के पहले दिन टैब खरीदने पर छात्रों को 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है, जिससे 8GB+128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:पिछले महीने हुआ लॉन्च, अब ₹3000 तक सस्ता मिल रहा यह नया OnePlus फोन
poco pad 5g tablet

Poco Pad के बेसिक स्पेसिफिकेशन

पोको पैड में 12.1 इंच का 1.5K IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन सपोर्ट, 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। टैबलेट में डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, क्वाड-स्पीकर सेटअप, दो माइक्रोफोन और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसमें वाई-फाई 6 का सपोर्ट भी मिलता है। पोको पैड स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस है। टैब में स्टैंडर्ड 8GB तक LPDDR4X रैम और 128/256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है।

ये भी पढ़ें:पहली सेल: ₹3000 कम में लें iQOO Z9s Pro, साथ में ₹50000 जीतने का मौका भी

टैबलेट में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। कैमरों की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। टैब केवल 7.5 एमएम पतला है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में टैब 17 घंटे रीडिंग और 16 घंटे एचडी वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। पोको पैड धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। पोको पैड के साथ स्टाइलस और कीपैड जैसी एक्सेसरीज भी आती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें