Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco m7 5g listed on google play console launch expected soon

Poco ला रहा किफायती दाम वाला 5G फोन, गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, मिलेगा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

पोको M7 5G जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। फोन हाल में लॉन्च हुए पोको M7 प्रो 5G का एंट्री-लेवल वर्जन होगा। कंपनी इस फोन में 4जीबी रैम और सेंटर पंच-होल वाला फ्लैट डिस्प्ले देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
Poco ला रहा किफायती दाम वाला 5G फोन, गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, मिलेगा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

पोको अपनी M सीरीज के ने 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Poco M7 5G है। यह फोन हाल में लॉन्च हुए पोको M7 प्रो 5G का एंट्री-लेवल वर्जन होगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच द टेक आउटलुक ने इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर देख लिया है। इस लिस्टिंग में फोन के फ्रंट लुक के साथ स्पेसिफिकेशन्स का पता चल रहा है। माना जा रहा है कि पोको M7 5G एक एंट्री-लेवल 5G रेडी डिवाइस होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑफर करने वाली है।

फोन का फ्रंट लुक थिक चिन बेजल्स और फ्लैट डिजाइन वाला है। फोन के डिस्प्ले में आपको सेंटर पंच-होल देखने को मिलेगा। पोको का नया फोन एचडी+ रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन 4जीबी रैम से लैस होगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Xiaomi Hyper OS पर काम करेगा। फोन की कीमत 12 हजार रुपये से कम रहने की उम्मीद है। फोन के डीटेल फीचर और स्पेसिफिकेशन को कंपनी आने वाले दिनों में ऑफिशियली टीज कर सकती है। फिलहाल आइए जान लेते हैं पोको M7 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Photo: The Tech Outlook

पोको M7 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी तक की LPDD4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:97 बिलियन डॉलर में OpenAI खरीदना चाहते हैं मस्क, ऑल्टमैन ने भी लगा दी X की बोली

सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5110mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन में कंपनी ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hyper OS दे रही है।

(Photo: businessworld)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें