120Hz डिस्प्ले वाला भारत का सबसे सस्ता पोको फोन, इसमें 108MP कैमरा और 8GB रैम भी
स्मूद और तेज डिस्प्ले वाला फोन 5G फोन चाहिए, तो POCO M6 Plus आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भारत में POCO का सबसे सस्ता 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है।
स्मूद और तेज डिस्प्ले वाला फोन 5G फोन चाहिए, तो POCO M6 Plus आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भारत में POCO का सबसे सस्ता 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। फोन में 6.79-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सेलेरेटेड एडिशन प्रोसेसर से लैस है। सस्ता होने के बावजूद इस फोन में 108MP का मेन कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 5030 एमएएच बैटरी भी है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन की कीमत, ऑफर और फीचर्स की डिटेल पर...
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से POCO M6 Plus दो वेरिएंट में आता है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, यह लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे कम कीमत है। फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, पोको इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल्स स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। बता दें कि लॉन्च के समय इसकी 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये थी। इसे तीन कलर ऑप्शन - ग्रेफाइट ब्लैक, आइस सिल्वर और मिस्टी लैवेंडर में खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट फोन पर कुछ बैंक ऑफर्स की पेशकश कर रहा है:
- HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये तक की छूट, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 10,999 रुपये हो जाएगी।
- HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये तक की छूट, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 10,499 रुपये हो जाएगी।
- पहले फ्लिपकार्ट पे लेटर EMI ट्रांजेक्शन पर 500 रुपये तक 10% इंस्टैंट डिस्काउंट।
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक।
POCO M6 Plus के बेसिक स्पेसिफिकेशन
6.79 इंच का डिस्प्ले और 128GB स्टोरेज
फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला 6.79 इंच का आईपीएस एलसलीडी डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे एड्रेनो 613 जीपीये के साथ जोड़ा गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो अलग-अलग वेरिएंट - 6GB+128GB and 8GB+128GB में आता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर काम करता है।
फोन में 108MP कैमरा और 5030mAh बैटरी
फोन में 108 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का सेंसर है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5030 एमएएच बैटरी है। फोन में डुअल सिम, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस का सपोर्ट मिलता है। फोन में सेफ्टी के लिए, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। फोन 205 ग्राम वजनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।