Poco F7 में मिलेगा Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर, भारतीय यूजर्स को इंतजार
टेक कंपनी पोको जल्द ग्लोबल मार्केट में Poco F7 सीरीज के नए डिवाइसेज पेश करने जा रहा है। अब संकेत मिले हैं कि Poco F7 को भारत में मई या जून महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर पोको इस हफ्ते 27 मार्च को सिंगापुर में Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra फोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, Poco F7 की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। नई बात यह है कि एक टिप्सटर ने भारत में इसके संभावित लॉन्च को लेकर संकेत दिए हैं।
सामने आया है कि Poco F7 में सीरीज के अन्य मॉडलों की तरह स्नैपड्रैगन चिपसेट मिलेगा और इसे पिछले साल के Poco F6 5G की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra भारत में लॉन्च नहीं किए जाएंगे। आइए Poco F7 के संभावित स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डिटेल्स के बारे में आपको बताते हैं।
भारत में कब लॉन्च हो सकता है Poco F7?
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने दावा किया है कि Poco F7 इस साल मई या जून में भारत में लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8S Elite प्रोसेसर पर काम करेगा। इससे पहले Poco F6 5G को भी पिछले साल मई में Snapdragon 8S Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया था।
Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra का ग्लोबल लॉन्च
कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि 27 मार्च को सिंगापुर में एक इवेंट के दौरान Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra का ग्लोबल लॉन्च होगा। यह इवेंट भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे (GMT 8:00) शुरू होगा। Poco F7 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि F7 Ultra में Snapdragon 8S Elite चिपसेट के साथ आएगा।
कंपनी ने अब तक Poco F7 के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में केवल Poco F7 ही लॉन्च किया जाएगा, जबकि Poco F7 Pro और F7 Ultra भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा, Poco F7 को Redmi Turbo 4 Pro का इंटरनेशनल वर्जन बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।