Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Poco C75 launched Globally price under 10000 rupees get 5160mAh battery and 50MP camera

5160mAh बैटरी, 8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ आया Poco फोन, बजट में है कीमत

POCO ने चुपचाप अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर POCO C75 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो G81-अल्ट्रा चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले और एक फ्लैट डिज़ाइन के साथ आता है। इस फोन की खास बात इसमें मिलने वाली 5160mAh की बैटरी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 04:07 PM
share Share

POCO ने चुपचाप अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर POCO C75 को लॉन्च किया है। यह फोन बजट सेगमेंट में आया है। POCO C75 में मिलने वाली खासियत की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G81-अल्ट्रा चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले और एक फ्लैट डिज़ाइन के साथ आता है। यह फोन पिछले महीने पेश किए गए Redmi 14C का रीब्रांडेड वर्जन है। जानिए फोन की कीमत, कलर वैरिएंट, फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल:

POCO C75 की कीमत और कलर वैरिएंट

POCO C75 ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में आता है। इस फोन के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत USD 109 (लगभग 9,160 रुपये) है और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत USD 129 (लगभग 10,845 रुपये) है।

POCO C75 में मिलेंगे ये फीचर्स

POCO C75 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

POCO C75 में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड, TÜV रीनलैंड रेटेड ब्लू के साथ 6.88-इंच HD+ LCD स्क्रीन मिलती है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है। आप रियर कैमरे से 1080p 30 FPS तक रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है।

फोन में मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा है। इसे माली-जी52 एमसी2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। आप RAM को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। POCO C75 में हुड के नीचे, 18W USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस स्किन पर चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें