Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Over 5 million customers port numbers to BSNL due to Jio and Airtel tariff hikes know how to port number in BSNL

Jio और Airtel यूजर्स को बड़ा झटका: 55 लाख लोगों ने BSNL में कराया अपना नंबर पोर्ट, जानिए वजह

Millions of Users Port Numbers to BSNL: जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने इस समय लगभग अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को 15% तक महंगा किया था। इस वजह से अक्टूबर 2024 तक लगभग 5.5 मिलियन मोबाइल यूजर्स ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL में नंबर पोर्ट कराया।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

Millions of Users Port Numbers to BSNL: जून 2024 में सभी प्राइवेट टेलिकॉम ने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने इस समय लगभग अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को 15% तक महंगा कर दिया था। इस वजह से अक्टूबर 2024 तक लगभग 5.5 मिलियन जियो और एयरटेल के मोबाइल यूजर्स ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा लिया।

हर महीने BSNL ने जोड़े इतने यूजर्स

दूरसंचार विभाग (डीओटी) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई से अक्टूबर 2024 के बीच अन्य दूरसंचार कंपनियों से बीएसएनएल की ओर बढ़ने वाले ग्राहकों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई थी। जुलाई 2024 में, बीएसएनएल ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के 1.5 मिलियन यूजर्स को अपने नेटवर्क में शामिल किया। अगस्त में यह संख्या 2.1 मिलियन, सितंबर में 1.1 मिलियन और अक्टूबर 2024 में 0.7 मिलियन हो गई।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹399 में मिल रहा गोली की स्पीड से चलने वाला इंटरनेट, FREE कॉल्स का मज़ा

BSNL से पोर्ट-आउट करने वालें यूजर्स की संख्या में आई कमी

इसके विपरीत, बीएसएनएल ने टैरिफ बढ़ोतरी से पहले जून 2024 में केवल 63,709 पोर्ट-इन का अनुभव किया। वहीं, जून 2024 में बीएसएनएल छोड़कर अन्य नेटवर्क पर स्विच करने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक थी, जिसमें लगभग 0.4 मिलियन उपयोगकर्ता पोर्ट आउट हो गए थे। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद जुलाई 2024 तक, केवल 0.31 मिलियन उपयोगकर्ताओं ने बीएसएनएल छोड़ा, और यह संख्या अगस्त में 0.26 मिलियन, सितंबर में 0.28 मिलियन और अक्टूबर 2024 में 0.51 मिलियन तक गिर गई।

BSNL के नए SIM कार्ड की सेल भी बढ़ी

कुल मिलाकर, इस पीरियड के दौरान बीएसएनएल से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या नेटवर्क छोड़ने वालों से कहीं अधिक हुई और कई यूजर ने सरकारी ऑपरेटर को चुना है। इसके अतिरिक्त, बीएसएनएल ने नए सिम कार्ड की सेल में वृद्धि का अनुभव किया। कंपनी ने जून 2024 में सिर्फ 790,000 सिम कार्ड बेचे, लेकिन जुलाई 2024 में यह संख्या बढ़कर 4.9 मिलियन, अगस्त 2024 में 5 मिलियन, सितंबर में 2.8 मिलियन और अक्टूबर 2024 में 1.9 मिलियन हो गई। वहीं बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी रॉबर्ट रवि ने कहा कि कंपनी की निकट भविष्य में टैरिफ बढ़ाने की कोई प्लानिंग नहीं है।

ये भी पढ़ें:ये हैं साल 2024 के बेस्ट सेलिंग फोन, टॉप 10 में 5 Samsung के बजट फोन, देखें List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें