Oppo के इन डिवाइसेज में हुई जबर्दस्त फीचर की एंट्री, स्विच ऑफ होने पर भी लोकेट होगा फोन
यह तगड़ा फीचर फोन स्विच ऑफ होने पर भी उसे लोकेट कर लेगा। ओप्पो के ये फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए थे। इनमें कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट ऑफर कर रही है। ऐंड्रॉयड के इस फीचर को पिक्सल 8 सीरीज के फोन्स में इंट्रोड्यूस किया गया था।
ओप्पो ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज- Oppo Find X8 में एक नया फीचर ऐड किया है। स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार इस नए फीचर का नाम 'Powered Off Finding' है। यह तगड़ा फीचर फोन स्विच ऑफ होने पर भी उसे लोकेट कर लेगा। ऐंड्रॉयड के इस धांसू फीचर को गूगल पिक्सल 8 सीरीज के फोन्स में इंट्रोड्यूस किया गया था। पिछले साल यह वनप्लस के ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Oxygen 15 में देखा गया था। अब इसे ओप्पो फाइंड X8 और X8 प्रो के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। ओप्पो के ये फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए थे। इनमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट ऑफर कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों फोन गूगल के फाइंड माय डिवाइस फीचर पाने वाले ओप्पो के पहले फोन्स हैं। अब इन फोन के यूजर्स को पावर मेन्यू में 'You can locate this phone with ‘Find My Device’ even when powered off' मेसेज दिखेगा। इसी तरह इसमें दिए गए 'Find My Device' सेक्शन में यूजर्स को नए फीचर के बारे भी पढ़ने को मिलेगा। यहां साफ-साफ लिखा है कि इस फोन को पावर ऑफ होने या बैटरी डाउन होने पर भी लोकेट किया जा सकेगा। यह फीचर फोन चोरी आ गुम होने पर यूजर्स के काफी काम आने वाला है।
ओप्पो फाइंड X8 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इन फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला AMOLED Infinite डिस्प्ले दे रही है। सीरीज के बेस बेरिएंट में दिए गए डिस्प्ले का साइज 6.59 इंच और प्रो वेरिएंट के डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। कंपनी इन फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। ओप्पो फाइंड X8 सीरीज में 5910mAh तक की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।