Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 14 series launching on 15th may in china may offer 6000mah battery and 50mp front camera

Oppo के दो नए फोन, 6000mAh की बैटरी के साथ मिल सकता है 50MP का फ्रंट कैमरा, लॉन्च जल्द

ओप्पो रेनो 14 सीरीज मार्केट में एंट्री करने वाली है। चाइनीज टेक ब्लॉगर्स को मिले मीडिया इन्वाइट के अनुसार यह फोन 15 मई को लॉन्च होगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के नए फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ आ सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
Oppo के दो नए फोन, 6000mAh की बैटरी के साथ मिल सकता है 50MP का फ्रंट कैमरा, लॉन्च जल्द

Oppo Reno 14 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज को पिछले हफ्ते चीन में टीज करना शुरू किया था। कंपनी ने अभी ऑफिशियली इस फोन की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन चाइनीज टेक ब्लॉगर्स ने जो मीडिया इन्विटेशन शेयर किया है उसके अनुसार यह फोन चीन में 15 मई को लॉन्च होने वाला है। टेक ब्लॉगर्स ने इस इन्विटेशन को वीबो पर शेयर किया है। माना जा रहा है कि कंपनी एक दो दिन में इसकी लॉन्च डेट को ऑफिशियली कन्फर्म कर देगी। कंपनी की नई सीरीज में दो फोन - ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो शामिल हो सकते हैं।

इन फीचर्स के साथ आ सकते हैं कंपनी के नए फोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट देने वाली है। सीरीज का बेस वेरिएंट भी इसी चिपसेट के साथ आ सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी रेनो 14 में 6.59 इंच और रेनो 14 प्रो में 6.83 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। दोनों LTPS OLED डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएंगे। दोनों डिवाइस में ऑफर किए जाने डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। सेल्फी के लिए कंपनी इन फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।

Photo: Gizmochina/Weibo

रियर कैमरा सेटअप की बात करें, तो रेनो 14 में आपको 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है। वहीं, सीरीज के प्रो वेरिएंट में कंपनी नॉर्मल टेलिफोटो लेंस की जगह 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें:जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 25 मई तक बढ़ी धमाकेदार ऑफर की वैलिडिटी

ओप्पो के ये नए फोन 6000mAh की बैटरी से लैस हो सकते है। डिवाइसेज में ऑफर की जाने वाली बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। बताते चलें कि 15 को ही कंपनी अपने नए टैब ओप्पो पैड SE को भी लॉन्च कर सकती है। यह टैब डाइमेंसिटी G100 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें