ढेर सारे AI फीचर्स, डैमेज-प्रूफ बॉडी के साथ कल आ रहा OPPO का नया फोन, पानी के अंदर भी Click होगी Photo
Oppo कल 9 जनवरी को भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रेनो 13 सीरीज 5G में ढेर सारे AI फीचर्स मिलेंगे। रेनो 13 सीरीज के एआई लाइवफोटो, एआई समरी, एआई पोलिश और अन्य जैसी सुविधाओं के साथ आने की पुष्टि की गई है।
चीन की टेक कंपनी Oppo कल 9 जनवरी को भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Oppo Reno 13 सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है जिसमें Reno 13 और Reno 13 Pro शामिल हैं। यह फोन कल शाम 5 बजे लॉन्च होंगे और इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Oppo Reno 13 लाइनअप की कीमत (संभावित)
टिप्सटर AN Leaks के जानकारी दी है कि Reno 13 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है। वहीं दूसरे 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 39,999 रुपये कीमत पर मार्केट का हिस्सा बनेगा। इसी तरह Reno 13 Pro का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज बेस वेरियंट 49,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है तो वहीं 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये हो सकती है।
Oppo Reno 13 सीरीज के फीचर्स
लॉन्च इवेंट से पहले ओप्पो ने स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां पहले ही बता दी हैं। ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5G में ढेर सारे AI फीचर्स मिलेंगे। रेनो 13 सीरीज के एआई लाइवफोटो, एआई समरी, एआई पोलिश और अन्य जैसी सुविधाओं के साथ आने की पुष्टि की गई है।
ओप्पो ने यह भी पुष्टि की है कि ये स्मार्टफोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे। इसके अतिरिक्त, फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग सर्टिफाइड हैं। रेनो 13 सीरीज के फोन न केवल धूल और पानी प्रतिरोधी हैं, बल्कि आप इससे पानी के नीचे फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
रेनो 13 में 6.59-इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। जबकि, Pro मॉडल में 6.83-इंच की 1.5 कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। Reno 13 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस का डुअल-कैमरा सेटअप है, जबकि 50MP फ्रंट कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
जबकि, प्रो मॉडल में 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 100X डिजिटल जूम के साथ सपोर्ट करने वाला 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। दोनों मॉडल AI एन्हांसमेंट और प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी अनुभव देते हैं। Reno 13 में 5600mAh तक की बैटरी और Reno 13 Pro में 5800mAh की बैटरी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।