Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 13 and oppo reno 13 pro colour options and specification revealed

16GB तक रैम और चार धांसू कलर में आएंगे ओप्पो के नए फोन, प्रोसेसर भी पावरफुल

Oppo Reno 13 series चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है और कंपनी पिछले एक हफ्ते से अपने आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर कर रही है। अब कंपनी ने कलर ऑप्शन की डिटेल शेयर की है। फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल भी सामने आई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 07:01 PM
share Share

Oppo Reno 13 series चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है और कंपनी पिछले एक हफ्ते से अपने आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर कर रही है। कंपनी के अनुसार, नए फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस होंगे और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज होगा। इस बीच, स्मार्टफोन कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि रेनो 13 तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा, जबकि प्रो मॉडल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Oppo Reno 13 Series के स्पेक्स और कलर ऑप्शन

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर कंपनी द्वारा किए गए पोस्ट के अनुसार, अपकमिंग ओप्पो रेनो 13 बटरफ्लाई पर्पल, गैलेक्सी ब्लू, मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि ओप्पो रेनो प्रो इन तीन कलरवे के साथ-साथ एक एक्सक्लूसिव स्टारलाइट पिंक वेरिएंट में भी आएगा।

oppo reno 13 series, oppo reno 13, oppo reno 13 pro, oppo reno 13 details, oppo reno 13
ये भी पढ़ें:iPhone, सैमसंग समेत इन पांच फोन पर बड़ा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट सेल की बेस्ट डील्स

रेनो 13 का स्टैंडर्ड मॉडल अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के हिसाब से पांच वेरिएंट - 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB में उपलब्ध होगा। रेनो 13 प्रो भी ऊपर बताए वेरिएंट के समान 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आएगा लेकिन इसमें 16GB+256GB वेरिएंट नहीं होगा।

ओप्पो ने अपने आने वाले मिडरेंज फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी कंफर्म कर दिया है। ओप्पो का कहना है कि आने वाली रेनो 13 सीरीज मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस होगी। पिछले बेंचमार्क रिजल्ट से पता चला है कि लाइनअप डाइमेंसिटी 8300 के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि यह उसी चिप का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

ओप्पो के अनुसार, अपकमिंग रेनो 13 लाइनअप में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा, और कंपनी ने इसके हाई-ब्राइटनेस लेवल को भी टीज किया है। इस बीच, ओप्पो ने यह भी दावा किया है कि रेनो 13 सीरीज की बैटरी अपने पिछले मॉडल से बड़ी होगी और पांच साल तक विश्वसनीय परफॉर्मेंस देगी।

फिलहाल फोन के बारे में ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आई है। इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत की सटीक डिटेल जानने के लिए हमें 25 नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी इसे भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च करेगी या नहीं, फिलहाल इस बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें