Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 12 pro manish malhotra edition launched in india

यूनिक डिजाइन वाला 5G फोन लाया ओप्पो, इसमें 12GB रैम और सेल्फी के लिए 50MP कैमरा

ओप्पो ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के साथ मिलकर रेनो 12 प्रो का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। फोन में मैट फिनिश वाले बैक पैनल पर एक यूनिक फ्लोरल पैटर्न है। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 06:24 PM
share Share

ओप्पो ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के साथ मिलकर रेनो 12 प्रो का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। फोन में मैट फिनिश वाले बैक पैनल पर एक यूनिक फ्लोरल पैटर्न है। इसमें रेगुलर वेरिएंट की तरह ही दमदार स्पेसिफिकेशन हैं, जिसमें डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी फॉर रेनो प्रोसेसर और OIS इनेबल्ड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 12GB रैम, एमोलेड, 50 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

इतनी है स्पेशल एडिशन फोन की कीमत

ओप्पो रेनो 12 प्रो मनीष मल्होत्रा ​​एडिशन की कीमत 36,999 रुपये है। यह 12GB+256GB वाले सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन आज से ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू होगी।

oppo reno 12 pro manish malhotra edition
ये भी पढ़ें:पार्टी में धूम मचा देंगे ये 10 ब्रांडेड स्पीकर, अमेजन सेल में बड़ी छूट, लिस्ट

OPPO Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition की खासियत

ओप्पो रेनो 12 प्रो मनीष मल्होत्रा ​​एडिशन का डिजाइन भी यूनिक है, जो भारत का कल्चर हेरिटेज को दर्शाता है। इसमें मैट ब्लैक सरफेस पर गोल्डन फिनिश के साथ बैक पैनल पर आकर्षक फ्लोरल पैटर्न है। पैटर्न राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पारंपरिक कढ़ाई टेक्निक जैसे जरदोजी और पारसी गारा से इंस्पायर्ड हैं। फोन के बैक पैनल पर मनीष मल्होत्रा ​​की ब्रांडिंग है। यह कस्टमाइज्ड बॉक्स पैकेजिंग के साथ आता है जो थीम से मेल खाता है। फोन में खास वॉलपेपर भी हैं जो खास डिजाइन के साथ मेल खाते हैं।

एमोलेड डिस्प्ल और दमदार कैमरा

ओप्पो रेनो 12 प्रो मनीष मल्होत्रा ​​एडिशन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन रेगुलर वर्जन जैसे ही हैं। फोन 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED स्क्रीन से लैस है जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी फॉर रेनो प्रोसेसर से लैस है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल f/1.8 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सेल f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल f/2.2 टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल f/2.0 कैमरा है। फोन 80W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें