Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 12 5g at lowest price ever with rs 13000 off than launch price

पहली बार इतना सस्ता यह ओप्पो फोन, सीधे ₹13000 की छूट, 32 हजार में हुआ था लॉन्च

ओप्पो का एक धांसू 5G Smartphone इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Oppo Reno 12 5G की, जो लॉन्च प्राइस से 13,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार इतना सस्ता यह ओप्पो फोन, सीधे ₹13000 की छूट, 32 हजार में हुआ था लॉन्च

ओप्पो का एक धांसू 5G Smartphone इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Oppo Reno 12 5G, जिसे कंपनी ने भारत में पिछले साल Oppo Reno 12 Pro 5G के साथ लॉन्च किया था। ओप्पो रेनो 12 इस समय फ्लिपकार्ट पर अपनी सबसे कम कीमत के साथ लिस्टेड है। ऑफर में कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...

लॉन्च प्राइस से 13,000 सस्ता मिल रहा फोन

Oppo Reno 12 5G at lowest price ever

लॉन्च के समय, ओप्पो रेनो 12 5G की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये थी। इसे एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और सनसेट पीच शेड्स में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर यह फोन 20,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। ऑफर का लाभ लेकर इसे 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यानी देखा जाए तो फोन अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 13,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:सस्ता मिल रहा पॉपुलर iPhone, लॉन्च प्राइस से सीधे 18,500 रुपये की छूट

चलिए एक नजर डालते हैं Oppo Reno 12 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम

फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। लॉन्च के समय, कंपनी ने कहा था कि फोन तीन साल के ओएस अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपग्रेड के लिए एलिजिबल है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2412 पिक्सेल) क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 394 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट है और इसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेसका सपोर्ट मिलता है। ओप्पो रेनो 12 की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिलता है। फोन कस्टम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी चिपसेट पर चलती है, जिसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में पावरफुल कैमरा सेटअप भी

कैमरे की बात करें तो ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। ओप्पो रेनो 12 5G में OIS के साथ वही 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT600 सेंसर मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सेल का सोनी IMX355 सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। ओप्पो रेनो 12 5G फोन ढेर सारे एआई-इंटीग्रेटेड फीचर्स के साथ आता है, जिसमें एआई समरी, एआई रिकॉर्ड समरी, एआई क्लियर वॉयस, एआई राइटर और एआई स्पीक शामिल हैं। इनमें एआई बेस्ट फेस और एआई इरेजर 2.0 जैसे एआई-बेस्ड कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

फोन में 80W सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। फास्ट चार्जिंग फीचर के बारे में दावा किया गया है कि यह बैटरी को सिर्फ 46 मिनट में 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। फोन में मिलने वाले क कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, ब्लूटूथ 5.4, आईआर ब्लास्टर और वाई-फाई 6 शामिल हैं। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसमें IP65 रेटेड बॉडी है।

(कवर फोटो क्रेडिट- cashify)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें