16GB रैम और 3K डिस्प्ले, लॉन्च होते ही धूम मचा देगा ओप्पो का यह धांसू टैबलेट, सामने आई डिटेल
ओप्पो का हैवी स्पेसिफिकेशन वाला एक धांसू टैबलेट बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं OPPO Pad 3 की। टिप्स्टर के अनुसार, ओप्पो पैड 3, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा।
ओप्पो का हैवी स्पेसिफिकेशन वाला एक धांसू टैबलेट बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं OPPO Pad 3 की। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ओप्पो पिछले साल आए OPPO Pad 2 के सक्सेसर पर काम कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में, डिजिटल चैट स्टेशन ने संभावित लॉन्च टाइमलाइन के साथ OPPO Pad 3 को पावर देने वाले प्रोसेसर का खुलासा किया था। अब, इसी टिप्स्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर अपकमिंग टैबलेट के बारे में और अधिक डिटेल्स का खुलासा किया है, जो इसके डिजाइन, रैम कैपेसिटी और डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के संबंध में हैं। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...
OPPO Pad 3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)
ऑल मेटल बॉडी और तगड़ा डिस्प्ले
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि ओप्पो पैड 3 में ऑल-मेटल यूनिबॉडी होगी। इसके सटीक स्क्रीन साइज फिलहाल सामने नहीं आया है लेकिन टिप्स्टर ने इसे बड़े स्क्रीन वाले टैबलेट के रूप में दर्शाया है। इसके अलावा, इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3K पिक्सेल होगा। डिवाइस संभवतः एक पैनोरमिक वर्चुअल स्क्रीन पेश करेगा जो फाइंड एन3 पर देखने को मिली थी, यानी करीब से देखने पर यह बड़े डिस्प्ले का भ्रम पैदा करेगा।
रैम और प्रोसेसर भी दमदार
टिप्स्टर के अनुसार, ओप्पो पैड 3, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। शक्तिशाली परफॉर्मेंस और आसानी मल्टीटास्किंग के लिए इसे 16GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी इसे और ज्यादा रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी लॉन्च कर सकती है। यदि यह रिपोर्ट वास्तव में सच साबित होती है, तो अपकमिंग पैड 3 अपने पिछले मॉडल की तुलना में महत्वपूर्ण अपग्रेड पैक कर सकता है।
कब और कहां होगा लॉन्च
टिप्स्टर के अनुसार, ओप्पो पैड 3 के इस तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच आने की उम्मीद है। यह सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा, इस डिवाइस को इस साल की दूसरी तिमाही में वैश्विक बाजारों में रीबैज्ड OnePlus Pad 2 के रूप में लॉन्च करने की भी अफवाह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।