6400mAh बैटरी वाला OPPO K12 Plus लॉन्च, इसमें एमोलेड डिस्प्ले और 12GB तक रैम
OPPO ने अपने नए स्मार्टफोन OPPO K12 Plus को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन में 6400mAh की बैटरी है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन की तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। देखें कीमत और खासियत
OPPO ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर OPPO K12 Plus को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन K-सीरीज में नया एडिशन है, जिसमें पहले से ही K12 मौजूद है। यह K12 जैसे ही स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ आता है, लेकिन इसकी बैटरी बड़ी है। नए ओप्पो K12 प्लस स्मार्टफोन में 6400mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी फोन पर चार साल तक बैटरी रिप्लेसमेंट भी प्रदान कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मजबूत बिल्ड के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
मजबूत बिल्ड के साथ आता है फोन
कंपनी का कहना है कि ओप्पो K12 प्लस में डायमंड शॉक-एब्जॉर्बिंग स्ट्रक्चर है। इसके अलावा, मेन पार्ट्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एयरबैग डिजाइन, गिरने पर मदरबोर्ड को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मदरबोर्ड रीइन्फोर्समेंट डिजाइन है। गिरने के दौरान, फोन और जमीन के बीच तेज टकराव को संभालने के लिए पूरी मशीन ने शॉक-एब्जॉर्बिंग डिजाइन को अपनाया है। साथ ही फोन ने स्विस एसजीएस फाइव-स्टार पूरी मशीन एंटी-फॉल एंड फॉल सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है। इस फोन ने 3,00,000 बटन प्रेस टेस्ट, 20,000 यूएसबी प्लग-इन टेस्ट और 7.38 मिलियन स्क्रीन ऑन और ऑफ टेस्ट पास कर लिए हैं, और यह अभी भी माइनस 20°C पर सामान्य रूप से चार्ज और उपयोग किया जा सकता है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन की तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत 1899 युआन (करीब 22,610 रुपये), 12GB+256GB मॉडल की कीमत 2099 युआन (करीब 24,990 रुपये) और टॉप-एंड 12GB+512GB मॉडल की कीमत 2499 युआन (करीब 29,755 रुपये) है। यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 15 अक्टूबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें 8GB+256GB और 12GB+256GB मॉडल पर 100 युआन (करीब 1190 रुपये) की छूट मिलेगी।
अमेजन की टॉप डील्स, ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
चलिए एक नजर डालते हैं OPPO K12 Plus के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स पर:
एमोलेड डिस्प्ले, हैवी रैम और पावरफुल प्रोसेसर
फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेजल्स हैं और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.40% है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4192 मिमी² का सुपर बड़ा लिक्विड-कूल्ड वीसी हीट सिंक है और साथ ही 11147 मिमी² के कुल हीट डिसिपेशन एरिया के लिए ग्रेफाइट शीट हैं। फोन में 8GB/12GB LPDDR4X रैम और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन कलरओएस 14 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।
50MP मेन कैमरा और 6400mAh बैटरी भी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल Sony IMX882 सेंसर वाल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल Sony IMX355 सेंसर वाला अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है। फोन में 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 2.2 दिन तक चलेगी। कंपनी चार साल तक बैटरी हेल्थ का वादा कर रही है और चार साल तक बैटरी रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है। यानी चार साल के भीतर अगर बैटरी खराब होती है तो कंपनी मुफ्त में रिप्लेस करेगी।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसका डाइमेंशन 162.47×75.33×8.37 एमएम और वजन 193 ग्राम है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और एनएफसी जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।