12 अक्टूबर को आ रहा Oppo का एक और जबर्दस्त फोन, मिलेगी 6400mAh की बैटरी
ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन- K12 Plus की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। ओप्पो का यह नया फोन 12 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। फोन में कंपनी पावरफुल प्रोसेसर के साथ 6400mAh की बैटरी देने वाली है। फोन का डिस्प्ले भी शानदार होगा।
ओप्पो का नया फोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन का नाम Oppo K12 Plus है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 12 अक्टूबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने इसी साल अप्रैल में Oppo K12 को लॉन्च किया था। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 पर काम करता है। वहीं, ओप्पो का अपकमिंग फोन K12 प्लस बीते दिनों गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 744 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2573 पॉइंट मिले हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी अपने नए फोन में क्या कुछ ऑफर करने वाली है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है ओप्पो K12 प्लस
ओप्पो के इस नए फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन की बैटरी 6400mAh की होगी। बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन का डिजाइन बेहद स्लिम रहने वाला है। फोन के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। पिछली लीक्स की मानें, तो ओप्पो के इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह वही प्रोसेसर है, जो कंपनी K12 में ऑफर करती है।
माना जा रहा है कि नए फोन का परफॉर्मेंस थोड़ा बेहतर हो सकता है। इसके लिए कंपनी फोन में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और अलग सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग दे सकती है। हालांकि, इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। फोन के लुक की बात करें, तो इसका ओवरऑल डिजाइन Oppo K12 जैसा ही रह सकता है। K12 प्लस किन फीचर्स के साथ आ सकता है, इसके बारे में K12 से फीचर्स से थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं ओप्पो K12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
ओप्पो K12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दे रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
(Photo: FoneArena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।