100W तक चार्जिंग, 6000mAh तक बैटरी के साथ आ रहे ओप्पो के ये धांसू फोन, सामने आई डिटेल
Oppo Find X8 में 5700mAh और X8 Pro में 5800mAh की बैटरी होगी। दोनों फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। दोनों फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे।
Oppo अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Oppo Find X8 series की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज में चीनी बाजार के लिए कम से कम चार मॉडल - Find X8, Find X8 Pro, Find X8 Pro सैटेलाइट कम्युनिकेशन वर्जन और Find X8 Ultra शामिल हैं। इनमें से, अल्ट्रा मॉडल के जनवरी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि अन्य वेरिएंट संभवतः अगले महीने (अक्टूबर) में लॉन्च होंगे। एक नए लीक में, टिप्स्टर पांडा इज बाल्ड ने फाइंड एक्स8 सीरीज की बैटरी साइज और चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में खुलासा किया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...
अलग-अलग मॉडल में मिलेगा 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर के हवाले से बताया कि, ओप्पो फाइंड एक्स8 में 5700mAh और एक्स8 प्रो में 5800mAh की बैटरी होगी। दोनों फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। दोनों फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे। बताया गया है कि प्रो वर्जन में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, लीक में वैनिला मॉडल की वायरलेस चार्जिंग स्पीड के बारे में नहीं बताया गया है।
दूसरी ओर, फाइंड X8 Ultra में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी। लीक के अनुसार, इसके 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। वायर्ड चार्जिंग लीक फाइंड X8 और फाइंड X8 Pro के 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार है।
ऊपर दी गई तस्वीर में Find X8, Find X8 Pro और Find X8 Pro सैटेलाइट कम्युनिकेशन वर्जन के लिए क्रमशः PKB110, PKC110 और PKC130 मॉडल नंबर दिखाए गए हैं। सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि तीनों फोन 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं। Find X8 Ultra को अभी तक चीन में कोई सर्टिफिकेशन नहीं मिला है।
बता दें कि, फाइंड X8 की एक लीक हुई तस्वीर चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई दी है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन राउंड कॉर्नर और सुपर स्लिम बेजेल्स वाले फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। रिपोर्ट के अनुसार, फाइंड X8 में लगभग 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेटको सपोर्ट करेगा। इसमें डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल + 50-मेगापिक्सेल + 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसके IP69 रेटिंग के साथ आने की भी उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।