Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find x8 mini tipped to launch soon along with oppo find x8 ultra

कॉम्पैक्ट साइज वाला मिनी स्मार्टफोन ला रहा ओप्पो, वीवो के इस फोन को देगा टक्कर

Oppo Find X8 Mini: ओप्पो अपना कॉम्पैक्ट साइज वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एक टिप्स्टर ने बताया कि, ओप्पो जल्द ही Oppo Find X8 Mini लॉन्च कर सकता है। यह Vivo X200 Pro Mini को टक्कर दे सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

Oppo Find X8 Mini: ओप्पो अपना कॉम्पैक्ट साइज वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एक टिप्स्टर ने बताया कि, ओप्पो जल्द ही Oppo Find X8 Mini लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने हाल ही में चीन में Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, और उम्मीद है कि इस सीरीज के हिस्से के रूप में एक नया Find X8 Ultra मॉडल भी पेश किया जाएगा। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ओप्पो लाइनअप में एक चौथा मॉडल भी ला सकता है, जो पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए Vivo X200 Pro Mini स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।

अल्ट्रा मॉडल के साथ आ सकता है मिनी मॉडल

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में बताया है कि ओप्पो एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के साथ आ सकता है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टिप्सटर का सुझाव है कि यह फोन ओप्पो फाइंड एक्स8 मिनी हो सकता है।

फिलहाल ओप्पो ने ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा या फाइंड एक्स8 मिनी के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है, और टिप्स्टर ने अपने दावे के लिए किसी सोर्स का हवाला नहीं दिया है। हालांकि, अगर यह चौथा मॉडल फाइंड एक्स8 सीरीज में डेब्यू करता है, तो यह वीवो एक्स200 प्रो मिनी को टक्कर देगा, जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से ₹39,000 तक सस्ते मिल रहे Pixel फोन, इन 10 मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट

Vivo X200 Pro Mini की खासियत

एक्स200 प्रो सीरीज में वीवो का सबसे छोटा मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिप से लैस है, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.3-इंच एलटीपीओ एमोलेड स्क्रीन है। इसमें तीन 50-मेगापिक्सेल (प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो) कैमरे हैं, साथ ही 32-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी है।

वीवो एक्स200 प्रो मिनी में आपको 1TB तक की स्टोरेज मिलती है, जो 5700 एमएएच की बैटरी से लैस है, जो 90W (वायर्ड) और 30W (वायरलेस) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का ओरिजनओएस 5 स्किन चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें