Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find n5 official teaser expected to release this week know details

Oppo का नया फोल्डेबल फोन मचाएगा तहलका, जल्द रिलीज होगा टीजर, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

ओप्पो अपने फोल्डेबल फोन- Oppo Find N5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर ने कन्फर्म किया है कि इसका टीजर इस हफ्ते रिलीज होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on

ओप्पो अपने फोल्डेबल फोन- Oppo Find N5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को अगले महीने चीन में लॉन्च करने वाली है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसी बीच ओप्पो फाइंड के प्रोडक्ट मैनेजर ने फोन के पहले टीजर के बारे में बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि फाइंड N5 का पहला टीजर इस हफ्ते रिलीज होगा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को मार्केट में चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लॉन्च कर सकती है। चीन का यह फेस्टिवल फरवरी के तीसरे हफ्ते में खत्म होगा। उम्मीद है कि यह फोन 15 फरवरी के बाद मार्केट में एंट्री कर सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है ओप्पो फाइंड N5

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो फाइंड N5 टाइटेनियम बिल्ड के साथ आएगा। यह काफी स्लिन और लाइटवेट होगा। कंपनी इस फोन में 6000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। फोन में आपको वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला फोल्डेबल डिस्प्ले 2K रेजॉलूशन और 8 इंच का हो सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस नॉर्ड सीरीज के फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट, कंपनी की वेबसाइट पर गजब डील

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 एक्सट्रीम एडिशन देखने को मिल सकता है।

(Photo: gadget match)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें