Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find n5 launch date confirmed by company official images also revealed

Oppo का नया फोल्डेबल फोन इसी महीने होगा लॉन्च, कंपनी ने कन्फर्म की लॉन्च डेट, सामने आया धांसू लुक

ओप्पो फाइंड N5 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी इस फोन को इसी महीने लॉन्च करने वाली है। फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म करने के साथ ही ओप्पो ने इसके ऑफिशियल फोटो भी शेयर किए हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
Oppo का नया फोल्डेबल फोन इसी महीने होगा लॉन्च, कंपनी ने कन्फर्म की लॉन्च डेट, सामने आया धांसू लुक

ओप्पो (Oppo) के नए फोल्डेबल फोन- Oppo Find N5 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 20 फरवरी को चीन में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म करने के साथ कंपनी ने फाइंड N5 के ऑफिशियल फोटोज को भी शेयर किया है। कंपनी ने जो फोटो शेयर किए हैं, उससे कहा जा सकता है कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन- डस्क पर्पल, जेड वाइट और सैटिन ब्लैक में आएगा।

फोटोज से यह भी पता चल रहा है कि फोन का कैमरा मॉड्यूल Find N3 से अलग है। फोन के राउंड कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। यहां आपको Hassleblad लोगो भी देखने को मिलेगा फोन में कंपनी अलर्ट स्लाइडर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देने वाली है।

Photo: Gizmochina

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन काफी स्लिम प्रोफाइल होगा और फोल्ड होने पर इसकी थिकनेस 9.2mm रहेगी। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार फोन के इंटरनल डिस्प्ले का साइज 8.12 इंच होगा। आउटर डिस्प्ले के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। प्रोसेसर के तौर पर ओप्पो के इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन के About Phone पेज के अनुसार इसमें 5600mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें:22 से ज्यादा ओटीटी और खूब सारा डेटा देने वाले गजब प्लान, सबसे सस्ता ₹149 का

ओप्पो फाइंड N5 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन में डीपसीक-R1 इंटीग्रेशन भी देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम कर सकता है।

(Main Image: GadgetMatch)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें