Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find n5 is expected to launch in the first half of 2025 check details

ओप्पो ला रहा स्लिम और लाइटवेट फोल्डेबल फोन, सामने आई लॉन्च डिटेल, ये होगा खास

Oppo Find N5 की लॉन्च टाइमलाइन सामने आ गई है। एक टिप्स्टर ने बताया कि इसे 2025 की पहली छमाही में यानी जनवरी से जून के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन में 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 12:17 PM
share Share

ओप्पो अपने नए बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन के तौर पर Oppo Find N5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुआ ओप्पो फाइंड एन3 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन ओप्पो फाइंड एन5 से जुड़े लीक्स अब ऑनलाइन सामने आना शुरू हो गए हैं। अब एक टिप्स्टर ने स्मार्टफोन की अपेक्षित लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ फोन में मिलने वाले खास फीचर्स का हिंट दिया है। उम्मीद है कि फोन चुनिंदा वैश्विक बाजारों में वनप्लस ओपन 2 के रूप में लॉन्च होगा क्योंकि वनप्लस ओपन मॉडल फाइंड एन3 का रीब्रांडेड वर्जन था।

Oppo Find N5 लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु के वीबो पोस्ट के अनुसार, ओप्पो फाइंड एन5 के 2025 की पहली छमाही में यानी जनवरी से जून के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है। पहले के एक लीक में दावा किया गया था कि फोन 2025 की पहली तिमाही तक बाजार में आ सकता है। बता दें कि पुराने मॉडल यानी ओप्पो फाइंड एन3 को अक्टूबर 2023 में पेश किया गया था।

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें

Oppo Find N5 के बेसिक फीचर्स (संभावित)

टिप्स्टर के अनुसार, ओप्पो फाइंड एन5 संभवतः क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा। फोन में एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। कहा जा रहा है कि यह वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और यह भी कहा गया है कि फोन संभवतः "ऐप्पल इकोलॉजी के साथ कम्पैटिबल होगा।" यह मैगसेफ टाइप के चार्जिंग सॉल्यूशन का हिंट देता है।

ओप्पो फाइंड एन5 में ओप्पो फाइंड एन3 की तुलना में पतला और लाइटवेट बिल्ड होने की उम्मीद है, साथ ही इसमें "एन्हांस्ड मेटल टेक्शचर" भी होगी। पहले बताया गया था कि यह "रिकॉर्ड-ब्रेकिंग" लगभग 9.x एमएम पतला होगा। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले ओप्पो फाइंड एन3 के ग्लास बैक वर्जन की मोटाई लगभग 11.7 एमएम थी, जबकि लेदर वर्जन की मोटाई लगभग 11.9 एमएम थी।

पिछली लीक से पता चला है कि ओप्पो फाइंड एन5 में 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सेल का सोनी प्राइमरी सेंसर मिलेगा। वॉटरप्रूफ बिल्ड के साथ-साथ फोन में अलर्ट स्लाइडर भी मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें