Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find n5 foldable phone will come with deepseek r1 integration know details

Oppo के नए फोन में इन-बिल्ट DeepSeek-R1, मिलेगा AI फीचर्स का तगड़ा एक्सपीरियंस

ओप्पो ने कहा है कि वह फाइंड N5 में DeepSeek-R1 इंटीग्रेशन ऑफर करने वाला है, ताकि यूजर्स को वॉइस ऐक्टिवेशन और स्मार्ट फंक्शन्स का सबसे अडवांस्ड एआई एक्सपीरियंस मिले। कंपनी फाइंड N5 को दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन बता रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
Oppo के नए फोन में इन-बिल्ट DeepSeek-R1, मिलेगा AI फीचर्स का तगड़ा एक्सपीरियंस

ओप्पो का अपकमिंग फोल्डेबल फोन- Oppo Find N5 पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। अब इस फोन के बारे में एक और जानकारी सामने आई है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा है कि वह ओप्पो फाइंड N5 में DeepSeek-R1 इंटीग्रेशन ऑफर करने वाली है, ताकि यूजर्स को वॉइस ऐक्टिवेशन और स्मार्ट फंक्शन्स का सबसे अडवांस्ड एआई एक्सपीरियंस मिले। इस फंक्शन को यूजर ओप्पो के Xiaobu Assistant के जरिए ऐक्सेस कर सकेंगे। यह अडिशनल डाउनलोड और कॉम्प्लेक्स सेटअप प्रोसेस से छुटकारा देता है। बिल्ट-इन डीपसीक-R1 सपोर्ट देकर कंपनी यूजर्स के हैंड्स फ्री एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना चाहती है।

एआई फंक्शन्स के अलावा डीपसीक-R1 फाइंड N5 में ऑनलाइन सर्च भी ऑफर करेगा। इससे यूजर्स को मैन्युअल इनपुट के बगैर रियल-टाइम इन्फर्मेशन मिलेगा। साथ ही यह एआई मॉडल लोकल फाइल्स की तरह रिजल्ट्स को जेनरेट और एक्सपोर्ट कर सकता है। इससे यूजर्स को इन्फर्मेशन को स्टोर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे ऐक्सेस कर सकेंगे। कंपनी फाइंड N5 को दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन बता रही है। साथ ही इसमें अडवांस्ड एआई फीचर्स के साथ हाई-टेक हार्डवेयर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:एयरटेल से ₹200 सस्ता है जियो का धाकड़ प्लान, 2 साल अमेजन प्राइम फ्री, डेटा 300GB

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन

कंपनी इस फोन में 2K OLED कवर डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह 7-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 5700mAh की हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन IPX6, IPX8 और IPX9 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट और पर्पल में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह अगले हफ्ते मार्केट में एंट्री कर सकता है।

(Photo: GSM Arena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें