फुल चार्ज में 43 घंटे चलेंगे ओप्पो के नए ईयरबड्स, इसपर धूल और पानी भी बेअसर; इतनी है कीमत
ओप्पो ने चुपचाप अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Oppo Enco Air 4 को लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स दमदार साउंड के लिए 12.4 एमएम ड्राइवर्स के साथ आते हैं और इसमें AI नॉइज रिडक्शन वाले डुअल माइक्रोफोन मिलते हैं।
ओप्पो ने चुपचाप अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Oppo Enco Air 4 को लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स दमदार साउंड के लिए 12.4 एमएम ड्राइवर्स के साथ आते हैं और इसमें AI नॉइज रिडक्शन वाले डुअल माइक्रोफोन मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह कुल 43 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। बता दें कि ओप्पो ने कुछ महीने पहले यूक्रेन और चीन जैसे बाजारों में Oppo Enco Air 4 Pro को लॉन्च किया था। नए एन्को एयर 4 को ओप्पो चाइना के ऑनलाइन स्टोर पर इसकी सभी खास फीचर्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। इसकी बिक्री 9 सितंबर से शुरू होगी। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
Oppo Enco Air 4 के खास फीचर्स
एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी
ओप्पो एन्को एयर 4 ईयरबड्स 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर यूनिट से लैस हैं, जो 20-20KHz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज प्रदान करते हैं। ये ब्लूटूथ 5.4, AAC/SBC कोडेक्स, डुअल-माइक्रोफोन AI नॉइज रिडक्शन और 32dB ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, ईयरबड्स सेल्फ-डेवलप स्पैटियल साउंड इफेक्ट्स के साथ आते हैं।
फुल चार्ज में कुल 43 घंटे चलेगा
बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि हर ईयरबड्स में 58mAh की बैटरी लगी है जबकि चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी है। फुल चार्ज में केस के साथ इसमें कुल 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को हजारों चार्जिंग साइकिल तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है।
लाइटवेट और वॉटर रेजिस्टेंट भी
एन्को एयर 4 ईयरबड्स धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP55 रेटिंग के साथ आते हैं। इसमें टच इंटरेक्शन सपोर्ट भी मिलता है। यह लाइटवेट भी है, जिससे इसे लंबे समय तक कानों में आराम से पहना जा सकता है। कंपनी का कहना है कि हर ईयरबड का वजन सिर्फ 4.2 ग्राम है।
कीमत और कलर ऑप्शन
Oppo Enco Air 4 ईयरबड्स की कीमत चीन में करीब 179 युआन (करीब 2100 रुपये) होने की उम्मीद है। इसे दो कलर ऑप्शन - स्प्रिंग ग्रीन और फ्रॉस्ट व्हाइट में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि चीन में 9 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।