Oppo ला रहा 6000mAh बैटरी वाला नया फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा
ओप्पो A5 प्रो मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से फोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। कंपनी इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 6000mAh की बैटरी देने वाली है।
ओप्पो के एक नए फोन को हाल में चीन की MIIT ने सर्टिफाइ किया था। इस फोन का मॉडल नंबर PKP110 है। इस सर्टिफिकेशन में फोन के जो इमेज मौजूद थे, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंपनी की A सीरीज का फोन हो सकता है। अब इसी अपकमिंग फोन को TENAA ने सर्टिफाइ कर दिया है। इसमें फोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। अफवाहों में दावा किया जा रहा है कि यह फोन चीन में Oppo A5 Pro के नाम से एंट्री कर सकता है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
TENAA लिस्टिंग के अनुसार ओप्पो A5 प्रो (PKP110) का साइज 161.5 x 74.85 x 7.67mm है। इस अपकमिंग फोन का वजन 186 ग्राम होगा। फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें कंपनी बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देने वाली है। कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में लॉन्च करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी 6000mAh की बैटरी दे सककी है। बैटरी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ट ColorOS 15 पर काम करेगा। वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए ओप्पो के इस फोन में IP69 रेटिंग भी दी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।