Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo a3x price and specification revealed in a leak ahead of launch

45W चार्जिंग और शानदार कैमरा वाला Oppo का नया फोन, कीमत मात्र 12,499 रुपये

ओप्पो A3x जल्द मार्केट में एंट्री करने वाला है। कंपनी का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसमें आपको तगड़ा डिस्प्ले और जबरदस्त प्रोसेसर के साथ धांसू रियर कैमरा भी देखने को मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 12:57 PM
share Share

ओप्पो ने 29 जुलाई को भारत में अपने नए फोन Oppo K12x 5G को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo A3x है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने इस फोन की कीमत के साथ इसके सारे स्पेसिफिकेशन और बॉक्स इमेज के साथ कई जानकारियों को शेयर कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार यह फोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आएगा। फोन के 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये हो सकती है। कंपनी का यह फोन स्टारलाइट वाइट, स्पार्कल ब्लैक और स्टारी पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है।

ओप्पो

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन 1604 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट कर सकता है। ओप्पो का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन में दी जाने वाली बैटरी 5100mAh की हो सकती है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:जियो ने मारी बाजी, सस्ते प्लान में दे रहा दूसरी कंपनियों से ज्यादा डेटा

दावा किया जा रहा है कि यह फोन 10 मिनट में 19 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगा। वहीं, इसे 100 पर्सेंट चार्ज होने में 75 मिनट का समय लगेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर काम करेगा। यह फोन हाई-स्ट्रेंथ अलॉय फ्रेम और IP54 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें