Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo a3x 5g may soon launched in india spooted on google play console listing

5100mAh बैटरी के साथ आ रहा नया 5G ओप्पो फोन, हैवी रैम के साथ दमदार प्रोसेसर भी

ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन OPPO A3x 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस में स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट को देखा है, जो यह हिंट देता है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 08:00 AM
share Share

नया फोन खरीदने का प्लान है वो भी हैवी रैम, पावरफुल प्रोसेसर और बड़े डिस्प्ले के साथ, तो कुछ दिन इंताजर कर लीजिए। ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन OPPO A3x 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। पहले OPPO A3x 5G को चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग पर देखा गया था, जिससे हिंट मिल था कि इसे जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस में स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट को देखा है, जो यह हिंट देता है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

लिस्टिंग से सामने आई OPPO A3x 5G के कुछ स्पेसिफिकेशन

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से OPPO OP5EA7L1 कोडनेम और A3x 5G मोनिकर के साथ एक नया ओप्पो स्मार्टफोन सामने आया है। डेटाबेस में कहा गया है कि ओप्पो डिवाइस को CPH2693IN मॉडल नंबर के साथ लॉन्च करेगा।

लिस्टिंग के अनुसार, A3x 5G में 720×1604 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला एचडी डिस्प्ले और 320 PPI की पिक्सेल डेनसिटी होगी। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होगा। चिपसेट का कोडनेम MT6835 है और इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज पर दो कॉर्टेक्स A76 कोर, 2.0 गीगाहर्ट्ज पर छह कॉर्टेक्स A55 कोर और एक माली G57 जीपीयू है।

ये भी पढ़ें:पहली सेल शुरू: OPPO Reno 12 5G पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, ये है खास

कोडनेम, सीपीयू कोर और जीपीयू से यह कंफर्म होता है कि अपकमिंग ओप्पो फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस करेगा। मीडियाटेक चिपसेट को 6GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलेगा, जो कलरओएस 14 पर बेस्ड हो सकता है।

बड़ा डिस्प्ले और कैमरा भी जबर्दस्त

इसके अलावा, डेटाबेस ने किसी अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया। बता दें कि चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें सेंटर्ड पंच होल कटआउट है। फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 32 मेगापिक्सेल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

सामने आई बैटरी और कलर ऑप्शन की डिटेल

लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में 5100mAh की बैटरी होगी। ओप्पो इस स्मार्टफोन को स्टारलाइट व्हाइट, डार्क नाइट पर्पल और क्लाउड फेदर पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें