Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़openai launches chatgpt new model chatgpt 4o with many improvements and features

OpenAI लाया ChatGPT का नया मॉडल, बहुत कुछ है खास, कंपनी ने कहा- बेस्ट

ChatGPT के नए फ्लैगशिप मॉडल GPT-4o की एंट्री हो गई है। दावा है कि नया मॉडल पहले से ज्यादा तेज रिजल्ट देगा और इंटेलिजेंस में यह GPT-4 के लेवल का है। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे अब तक का बेस्ट मॉडल बताया है। यह चैटजीपीटी के फ्री प्लान वाले वर्जन के लिए भी उपलब्ध होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 07:30 AM
share Share

OpenAI ने ChatGPT का नया फ्लैगशिप मॉडल GPT-4o लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि नया मॉडल पहले से ज्यादा तेज रिजल्ट देगा। इंटेलिजेंस में यह GPT-4 के लेवल का है। कंपनी के अनुसार चैटजीपीटी के नए मॉडल की टेक्स्ट, वॉइस और विजन कैपेबिलिटी भी पहले से बेहतर हुई है। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे अब तक का बेस्ट मॉडल बताया है। खास बात है कि यह चैटजीपीटी के फ्री प्लान वाले वर्जन के लिए भी उपलब्ध होगा।

GPT-4o वाले चैटजीपीटी के फीचर
कंपनी ने कहा कि शेयर किए गए इमेज को समझने और उस पर बात करने में जीपीटी-4o किसी भी मौजूदा मॉडल से बेहतर है। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर किसी दूसरी भाषा के मेन्यू का फोटो लेकर जीपीटी-4o से इसे ट्रांसलेट करने के लिए कहेंगे, तो यह ट्रांसलेट करने के साथ ही उस खाने की भी डीटेल जानकारी देगा। चैटजीपीटी अब हिन्दी, बंगाली और तमिल समेत 50 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। नया मॉडल आसानी से चार्ट्स को भी समझ लेता है।

कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंचेगा
जीपीटी-4o पर्सनल और प्रोफेश्नल यूज के साथ पहले से काफी बेहतर डेवेलपर एपीआई भी ऑफर करता है। यह यूजर्स को पहले से दोगुनी स्पीड वाला लगेगा। ओपनएआई ने अपने ब्लॉगपोस्ट में समझाया है कि जीपीटी-4o इंसानों और कंप्यूटर के बीच के कनेक्शन को एक कदम आगे ले जाता है। जीपीटी-4o इनपुट के तौर पर अलग-अलग टेक्स्ट, ऑडियो और इमेज को लेता है और इसी का आउटपुट ऑफर करता है। जीपीटी-4o को कंपनी धीरे-धीरे रोलआउट करेगी। यह अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें:सैमसंग और मोटोरोला के फोन्स पर जबरदस्त छूट, सबसे सस्ता मात्र 5999 रुपये का

उड़ी थी सर्च इंजन की अफवाह
जीपीटी-4o के लॉन्च से पहले अफवाह उड़ी थी कि कंपनी गूगल और Perplexity को टक्कर देने के लिए अपना AI सर्च इंजन लॉन्च करने वाली है। ओपनएआई के इस सर्च इंजन का नाम चैटजीपीटी-5 बताया जा रहा था। हालांकि, कंपनी की तरफ से सर्च इंजन लॉन्च को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। बताते चलें कि आज गूगल का I/O इवेंट है। इसमें गूगल कई बड़े ऐलान कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें