Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus rolls out new oxygen os update for nord 4 know details

100W चार्जिंग वाले OnePlus फोन को मिले कमाल के नए फीचर, परफॉर्मेंस में हुआ और दमदार

वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन नॉर्ड 4 के लिए लेटेस्ट ओएस अपडेट आया है। नए अपडेट में कंपनी एआई बेस्ट फेस फीचर ऑफर कर रही है। इसके अलावा अपडेट में लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भी दिया जा रहा है। साथ ही यह फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी बूस्ट करता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 07:28 AM
share Share
Follow Us on

वनप्लस (OnePlus) ने कुछ दिन पहले मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- OnePlus Nord 4 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसी फोन के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। यह अपडेट Oxygen 14.1.0.330 है। खास बात है कि इस अपडेट को अभी केवल भारत में रिलीज किया गया है। ग्लोबल मार्केट्स में इसकी एंट्री आने वाले दिनों में होगी। नए अपडेट में डिवाइस के लिए एआई बेस्ट फेस फीचर दिया गया है। यह ग्रुप फोटोज में किसी की आंख बंद रह जाने पर उसे ठीक करने का काम करता है। इसके अलावा फोन के कैमरा परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाया गया है। अब यूजर्स को नॉर्ड 4 में इंप्रूव्ड फोटो क्वॉलिटी के लिए Ultra HDR फीचर भी मिलेगा।

ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी किया गया बूस्ट
ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार लेटेस्ट अपडेट फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के साथ ही सिस्टम स्टेबिलिटी भी देता है। अपडेट में सिस्टम सिक्योरिटी के लिए अगस्त 2024 का सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है। फोन के लिए आए लेटेस्ट अपडेट को आप फोन की सेटिंग्स में दिए गए अबाउट डिवाइस ऑप्शन में जाकर OxygenOS पर टैप करके चेक कर सकते हैं। अपडेट इंस्टॉल करने के बाद फोन में आने वाली किसी भी समस्या को *#800# डायल करके या वनप्लस कम्यूनिटी फोरम पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2772x1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 2150 निट्स तक का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 128GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Samsung का नया फोन केवल 8999 रुपये में लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरा और धांसू फीचर्स

इसके अलावा फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी दिया गया है। फोन के मेन कैमरा OIS और EIS को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6 और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

(Photo: digitaltrends)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें