Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus pad go at lowest price ever via amazon under rs 15000

सबसे कम कीमत में OnePlus टैबलेट, 15000 से कम रह गई कीमत, यहां मिल रहा ऑफर

OnePlus Pad Go इस समय Amazon पर अपनी अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। डिस्काउंट और बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसे 15000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये थी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus Pad Go at lowest price: टैबलेट खरीदने का प्लान है और वो भी वनप्लस का, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वनप्लस का एकर पॉपुलर टैबलेट मॉडल अपनी अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Pad Go की। हालांकि, सबसे कम कीमत में खरीदने के लिए आपको टैब पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना होगा। टैब स्टैंडर्ड 8GB रैम के साथ आता है और इसमें 11.35 इंच डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर और बैटरी भी है। ऑफर्स का लाभ लेकर, इसे 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं क्या है डील...

सबसे कम कीमत में OnePlus टैबलेट, 15000 से कम रह गई कीमत, यहां मिल रहा ऑफर

लॉन्च के समय इतनी थी OnePlus Pad Go की कीमत

स्टोरेज के हिसाब से वनप्लस पैड गो दो अलग-अलग वेरिएंट - 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। टैबलेट वाई-फाई और LTE-इनेबल मॉडल दोनों में उपलब्ध है। लॉन्च के समय, भारत में इसकी कीमत 128GB (Wi-Fi Only) वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये थी, जबकि 128GB (WiFi + LTE) वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये थी। टैब के 256GB (WiFi + LTE) वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये थी। इसे केवल ट्विन मिंट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Loading Suggestions...

अमेजन पर इस समय, टैब का 128GB (Wi-Fi Only) वेरिएंट 16,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है यानी लॉन्च प्राइस से पूरे 3,000 रुपये कम में। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 2000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 14,999 रुपये रह जाएगी। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, यह अब तक की सबसे कम कीमत है। एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:25 हजार से कम में मिल रहे ये पांच शक्तिशाली 5G फोन, लिस्ट में वनप्लस, मोटो भी

चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus Pad Go की खासियत पर

वनप्लस पैड गो टैब में 11.35-इंच 2.4K (2408x1720 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें फिक्स्ड 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 220 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। वनप्लस पैड गो में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। टैबलेट में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सेल कैमरा है।

बैटरी बैकअप की बात करें तो, वनप्लस पैड गो में 8000mAh की बैटरी है जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 514 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। दमदार साउंड के लिए, टैब में ओमनीबियरिंग साउंड फील्ड और डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर लगे हुए हैं। टैब में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 5 (802.11ac), 802.11a/b/g/n/, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। टैबलेट में जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और एक हॉल सेंसर भी है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी शामिल है। 532 ग्राम वजनी इस टैबलेट का डाइमेंशन 25.512x18.804x0.689 सेमी है।

इस टैबलेट पर भी कर सकते हैं विचार

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें