Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus nord ce 5 may offer dimensity 8350 and 7100mAh battery june launch expected

वनप्लस नॉर्ड सीरीज के नए फोन में मिल सकती है 7100mAh की बैटरी, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

वनप्लस नॉर्ड CE 5 का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। नई लीक के अनुसार यह फोन अगले महीने यानी जून में लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें तो यह फोन 7100mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
वनप्लस नॉर्ड सीरीज के नए फोन में मिल सकती है 7100mAh की बैटरी, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

वनप्लस अपनी नॉर्ड सीरीज के नए फोन - OnePlus Nord CE 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus Nord CE 5 है। फोन को हाल में TDRA सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। BIS ने भी इस फोन को सर्टिफाइ कर दिया है। BIS सर्टिफिकेशन के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर CPH2717 है। पिछली लीक्स में कहा गया था कि यह फोन मई में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अब एक नई लीक सामने आई है, जिसके अनुसार वनप्लस नॉर्ड सीरीज का यह नया डिवाइस जून में लॉन्च हो सकता है। यह फोन 7100mAh की बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

फोन के जून में लॉन्च होने की जानकारी टिपस्टर देबायन रॉय ने दी है। साथ ही टिपस्टर ने इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में भी बताया है। टिपस्टर के अनुसार यह फोन फुल एचडी+ फ्लैट OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 देने वाली है। फोन की बैटरी काफी पावरफुल होने वाली है।

टिपस्टर की मानें तो वनप्लस नॉर्ड CE 5 7100mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ Sony Lytia 600 सेंसर वाला मेगापिक्सल का मेन लेंस मिलेगा। इसके अलावा फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी देखने को मिल सकता है। यह कैमरा Sony IMX355 सेंसर से लैस होगा।

Photo: Smartprix

सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट, IR ब्लास्टर और सिंगल स्पीकर सेटअप के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें:आइकू के नए स्मार्टफोन का लॉन्च पेज लाइव, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें