OnePlus Nord CE 4 vs Nord CE 3: 25,000 रुपए से कम में मिलेगी 5500mAh की बैटरी, 50MP कैमरा
OnePlus ने पिछले हफ्ते एक नया मिड-रेंज सेगमेंट फोन भारत में लॉन्च किया है। ये फोन OnePlus Nord CE4 है। यह फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 के अपग्रेड के रूप में पेश किया गया है। ये फोन आइए जानते हैं कि दोनों फोन में कौनसा फोन आपके लिए ज्यादा बढ़िया रहेगा:
OnePlus ने पिछले हफ्ते एक नया मिड-रेंज सेगमेंट फोन भारत में लॉन्च किया है। ये फोन OnePlus Nord CE4 है। बता दें कि Nord CE4 को वनप्लस नॉर्ड सीई 3 के अपग्रेड के रूप में पेश किया गया है। नॉर्ड के नए फोन को कई नए फीचर्स के साथ किया गया है। लेकिन कुछ स्पेक्स नॉर्ड सीई 3 के नए फोन से ज्यादा अच्छे हैं। आइए जानते हैं कि दोनों फोन में कौनसा फोन आपके लिए ज्यादा बढ़िया रहेगा:
OnePlus Nord CE 4 vs OnePlus Nord CE 3: जानें कौनसा है बेस्ट?
OnePlus Nord CE 4 vs OnePlus Nord CE 3: कीमत
4 अप्रैल को लॉन्च किये गए वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं कंपनी की वेबसाइट पर वनप्लस नोर्ड सीई 3 को भी 24,999 रुपये (लेखन के समय) में बेचा जा रहा है। दोनों फोन को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ बढ़िया प्राइस पर ख़रीदा जा सकता है।
OnePlus Nord CE 4 vs OnePlus Nord CE 3: परफॉरमेंस
दोनों फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 93.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आते हैं। हालाँकि, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 में एक्वा टच जो यूजर्स को हाथ गीले होने पर भी फोन का यूज करने की अनुमति देती है। ये फीचर Nord CE 3 में नहीं है.
OnePlus Nord CE 4 vs OnePlus Nord CE 3: प्रोसेसर
वनप्लस नॉर्ड CE3 स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट द्वारा संचालित है। जबकि वनप्लस नॉर्ड CE 4 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC मिलता है। दोनों फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट में आते हैं।
OnePlus Nord CE 4 vs OnePlus Nord CE 3: कैमरा
वनप्लस नोर्ड CE 3 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50MP IMX890 सेंसर, 8MP Sony IMX355 और 2MP मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 16MP का सेंसर है। वनप्लस नोर्ड CE 4 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
OnePlus Nord CE 4 vs OnePlus Nord CE 3: बैटरी
वनप्लस नोर्ड CE 3 में 5,000mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस नोर्ड CE 3 में 100W चार्जिंग सपोर्ट और बैटरी हेल्थ फीचर के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलती है।
OnePlus Nord CE 4 vs OnePlus Nord CE 3: सॉफ़्टवेयर
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 एंड्रॉयड 13-आधारित ऑक्सीजनओएस 13 के साथ आया था। जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई 4 एंड्रॉइड 14 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 14 चलाता है। कंपनी ने नॉर्ड सीई 4 में ऑटो पिक्सेलेट 2.0 और स्मार्ट कटआउट एआई फीचर्स दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।