Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus nord 4 spotted on geekbench eurofins and camera fv 5 launch expected soon

OnePlus करेगा बड़ा धमाका, धूम मचाने आ रहा यह जबर्दस्त फोन, मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

वनप्लस नॉर्ड 4 की जल्द मार्केट में एंट्री होने वाली है। यह फोन गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। इसके अलावा इसे कैमरा FV 5 और यूरोफिन्स पर भी देखा गया है। कंपनी इस फोन को मार्केट में वनप्लस एस 3V के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च कर सकती है। यह फोन धांसू कैमरा सेटअप और प्रोसेसर से लैस है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on

वनप्लस (OnePlus) बहुत जल्द मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने अभी इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच इस डिवाइस को माई स्मार्ट प्राइस ने बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देख लिया है। इसके अलावा यह अपकमिंग फोन Camera FV 5 के डेटाबेस और यूरोफिन्स लिस्टिंग में भी आ गया है। वनप्लस के इस नए फोन का मॉडल नंबर CPH2621 है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1875 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4934 पॉइंट मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी पाइनऐपल कोडनेम वाला चिपसेट देने वाली है।

ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करेगा फोन
गीकबेंच के अनुसार फोन में दिया जाने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट अड्रीनो 732 जीपीयू के साथ काम करेगा। चिपसेट के कोडनेम और जीपीयू से यह कन्फर्म है कि वनप्लस नॉर्ड 4 स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। फोन को कंपनी 12जीबी तक की रैम के साथ लॉन्च करने वाली है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करेगा। यूरोफिन्स लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी फोन में 5500mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। चार्जिंग के लिए फोन में आपको यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलेगा।

मिलेगा OIS रियल और EIS फ्रंट कैमरा
कैमरा FV डेटाबेस की बात करें तो फोन का मेन कैमरा f/1.9 अपर्चर और 26.6mm फोकल लेंथ के साथ आएगा। साथ ही इसमें कंपनी OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी ऑफर करने वाली है। फोन का सेल्फी कैमरा f/2.4 अपर्चर वाला होगा, जो 25.2mm के फोकल लेंथ और EIS फीचर ऑफर करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी OnePlus Ace 3V को भारत समेत इंटरनैशनल मार्केट में OnePlus Nord 4 के नाम से लॉन्च करने वाली है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस 12 और नॉर्ड सीरीज के फोन हुए सस्ते, टॉप डील्स ऑफ द वीक में मची लूट

वनप्लस Ace 3V के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में लगी बैटरी 5500mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: vopmart)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें